अलख़बर में एक ही वक्त में ग्यारह फ़िलपाइनियों ने किया इस्लाम क़बूल



 जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

नबी करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया : अगर कोई शख्स मुसलमानों का हाकिम बनाया गया और उसने उनके मामले में खयानत की और उसी हालत में मर गया तो अल्लाह ताअला उस पर जन्नत हराम कर देता है।
- मिश्कवत 
------------------------

✅ रियाद : आईएनएस, इंडिया 

अलख़बर की फ़लाही तंज़ीम 'हदाया ने कहा है कि दावती कामों से मुतास्सिर होकर बैयकवक़त 11 फ़िलपाइनी अफ़राद ने इस्लाम क़बूल कर लिया। तंज़ीम के ओहदेदारों और कारकुनों ने नौ मुस्लिम भाईयों को हक़ की दावत क़बूल करने पर मुबारकबाद पेश की। 
    सबक़ न्यूज़ के मुताबिक़ रीजनल फ़लाही तंज़ीम के अराकीन की काविशों से एक साथ फ़िलपाइनी कम्यूनिटी के ग्यारह अफ़राद ने इस्लाम की दावत को क़बूल किया और राह-ए-हक़ के मुसाफ़िर हो गए। नौ मुस्लिम फ़िलपाइनियों ने इस्लाम क़बूल करने पर मुसर्रत का इज़हार करते हुए कहा कि सऊदी अरब में मौजूदगी का हमें सबसे बड़ा फ़ायदा ये हुआ कि हक़ को समझा और उसे क़बूल किया। उन्होंने फ़लाही तंज़ीम के अराकीन का भी ख़ुसूसी शुक्रिया अदा किया जिनके तआवुन से उन्हें इस्लाम का तआरुफ़ हुआ और दीन हक़ को क़बूल करने की राह आसान हुई। 



    वाजेह रहे कि सऊदी अरब में फ़लाही तंज़ीम की जानिब से ग़ैरमुस्लिमों को इस्लाम की तालीमात से आगाही का ख़ुसूसी एहतिमाम किया जाता है। इस ज़िमन में मुख़्तलिफ़ ममालिक से ताल्लुक़ रखने वाले दाई हज़रात अपने अपने मुल्कों के उन लोगों को इस्लाम की तालीमात से रोशनास कराते हैं, जो ममलकत में मुक़ीम हैं। फ़लाही तंज़ीम की जानिब से इस्लाम क़बूल करने वालों को उमरा भी कराया जाता है।

सोशल मीडीया का भूत, अख़लाक़ी इक़दार भी भूल गई ख़ातून डाक्टर 

दुबई : तोनस में एक ग़ैरमामूली वाकिये में ख़ातून डाक्टर ने ऑप्रेशन की अक्सबंदी (शूटिंग) की और उसे सोशल मीडीया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया। इस हरकत से सोशल मीडीया हलके में बड़े पैमाने पर बहस छिड़ गई। इस लाईव ब्रॉडकास्ट को हज़ारों अफ़राद ने देखा। 



    ब्रॉडकास्ट में ख़ातून डाक्टर को एक निजी क्लीनिक के आप्रेशन थियेटर में तिब्बी टीम की अक्सबंदी करते हुए देखा गया। ये टीम एक मरीज़ का ऑप्रेशन शुरू करने वाली थी। इस लाईव ब्रॉडकास्ट ने सोशल मीडीया पर लोगों में ग़ुस्से की लहर दौड़ा दी। उन्होंने तिब्ब (मेडिकल) के पेशे के ज़वाबत और अख़लाक़ीयात, मरीज़ की हुर्मत और इन्सानी-ओ-तिब्बी इक़दार के अदम एहतिराम की मुज़म्मत की। बाअज़ अफ़राद के मुताबिक़ जो कुछ हुआ, वो एक जुर्म और नीच हरकत है। 
    तोनस में मेडीकल एसोसीएशन की रीजनल काउंसिल के सरबराह फ़वाद बूज़वाशि का कहना है कि वाकिये की तहक़ीक़ात शुरू कर दी गई हैं। मुक़ामी मीडीया के मुताबिक़ ख़ातून डाक्टर की शिनाख़्त कर ली गई है अब उसे काउंसिल के सामने पेश होना होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ