जमादी उल आखिर 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
तुम्हें नमाज़े इशा की बदौलत पहली उम्मतों पर फज़ीलत दी गईए तुम से पहले ये नमाज किसी उम्मत ने नहीं पढ़ी।- अबु दाऊद
----------------------------------------
✅ रियाद : आईएनएस, इंडिया
हज-२०२५ पर रवानगी के लिए ६५ साल से ज़ाइद उम्र के आज़मीन के लिए कोरोना वैक्सीन सर्टीफ़िकेट लाज़िमी करार दिया गया है। बुध को वज़ारत मज़हबी उमूर की जानिब से जारी बयान के मुताबिक़ कोरोना सर्टीफ़िकेट ना होने की सूरत में सफ़र हज पर रवानगी मुम्किन नहीं होगी।
इस हवाले से दरख़ास्त गुज़ार को मुताल्लिक़ा बैंक में १० फरवरी २०२५ से कब्ल सऊदी अरब की मंज़ूर शूदा कोरोना वैक्सीन का सर्टीफ़िकेट जमा कराने की यक़ीन दहानी पर दरख़ास्त जमा करवाने की इजाज़त दी गई है।
मस्जिद नबवी ﷺ में ख़वातीन ज़ाइरीन इन 9 बातों पर लाजमी करें अमल
रियाद : सऊदी अरब में इदारा हरमैन के उमूर की निगरां कमेटी की जानिब से मस्जिद नबवी ﷺ आने वाली ख़वातीन ज़ाइरीन के लिए 9 हिदायात जारी की गई हैं। ख़बर के मुताबिक़ इदारे के एक्स अकाउंट पर जारी हिदायात में ख़वातीन को मुख़ातब करते हुए कहा गया है कि मेहमान ख़वातीनए उम्मीद है आप मस्जिद उलण्हराम ﷺ की आमद पर आदाब का ख़्याल रखेंगीए इंतिज़ामीया की जानिब से जो हिदायात जारी की गई हैं उन पर सख़्ती से अमल करें।
हिदायात में कहा गया कि मस्जिद नबवी ﷺआते वक़्त शरई हिजाब की पाबंदी करेंए यहां मौजूद कारकुन ख़वातीन से तआवुन करेंए मस्जिद में सोने और लेटने से इजतिनाब बरतेंए जमात के दौरान सफ़ बंदी का ख़्याल करें। इंतिज़ामीया ने मस्जिद नबवी ﷺ में सफ़ाई रखने और वहां खाना खाने से भी गुरेज़ करने की हिदायत देते हुए बुलंद आवाज़ में बातें ना करनेए अपनी अश्या को साथ रखने और कालीन पर जूतों के साथ चलने से भी गुरेज़ करने का कहा है।
वाजेह रहेए बाअज़ ज़ाइर ख़वातीन मस्जिद नबवी ﷺ में आते वक़्त हिजाब का एहतिमाम नहीं करतीं जबकि कुछ ख़वातीन मस्जिद में इबादत के बजाय ज़्यादा वक़्त बातों में गुज़ारती हैं जिससे वहां मौजूद दूसरी ख़वातीन को तकलीफ़ होती है बल्कि ये मस्जिद नबवी ﷺ के आदाब के खिलाफ भी है।
मदीना मुनव्वरा में ट्रैफ़िक हादसों की तीन बड़ी वजह
रियाद : वज़ारत-ए-दाख़िला की जानिब से मदीना मुनव्वरा में ट्रैफ़िक सेफ़्टी के बारे में ट्रैफ़िक पुलिस के तआवुन से अवामी आगाही नुमाइशी का एहतिमाम किया गया।
सऊदी न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ अल राशिद मेगा माल में मुनाकिद सेफ्टी नुमाईश में बताया गया कि गुजिश्ता बरस २०२३ मे मदीना रीजन में सबसे ज़्यादा हादिसात की वजह बनने वाले तीन अवामिल हैं जिनमें ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फ़ोन का इस्तिमाल सर-ए-फ़हरिस्त है।
ट्रैफ़िक पुलिस की रिपोर्ट में हादिसात की दूसरी वजह अचानक ट्रैक की तबदीली है, जिसकी वजह से संगीन हादिसात रौनुमा होते हैं। ड्राईवर को चाहिए कि ट्रैक तबदील करने से क़बल इशारा दे ताकि पीछे से आने वाली गाड़ी के ड्राईवर को मालूम हो सके। तीसरी बड़ी वजह जो बताई गई है, वो सामने वाली गाड़ी से मुनासिब हद का फ़ासिला ना रखना है। ट्रैफ़िक पुलिस का कहना है कि आगाही मुहिम के ज़रीये लोगों में इन अहम नकात की निशानदेही करना है ताकि हादिसात को कम से कम किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ