मदीना एयरपोर्ट पर मुसाफ़िर के सामान से 3 किलो से ज़ाइद कोकीन बरामद

 रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी 

फरमाने रसूल ﷺ
जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।
तिर्मीज़ी शरीफ


hamza travel tales, bakhtawar adab, nai tahreek

✅ बख्तावर अदब : रियाद 

सऊदी कस्टम एंड टैक्स अथार्टी ने दो अलग-अलग कार्यवाईयों में कोकीन और नशा आवर गोलियां स्मगल करने की कोशिश को नाकाम करते हुए चार अफ़राद को गिरफ़्तार किया है। 



    महकमा कस्टम, टैक्स और ज़कात अथार्टी के तर्जुमान हमूद अलहरबी ने बताया कि मदीना मुनव्वरा के शहज़ादा मुहम्मद बिन अबदुल अज़ीज़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक मुसाफ़िर के सामान की तलाशी ली गई जिसके बैग के निचले हिस्से से ख़तरनाक नशा आवर पाउडर कोकीन बरामद हुआ।
    अल हरबी ने आगे कहा कि मुसाफिर के बैग से 3.8 किलो ग्राम कोकीन बरामद की गई जिसे महिकमा इन्सिदाद-ए-मनश्शियात के सपुर्द कर दिया गया। 
    उन्होंने आगे कि मुनश्शियात स्मगलिंग की दूसरी कार्रवाई एक दूसरे बंदरगाह पर नाकाम बनाई गई जहां बैरून ममलकत से आने वाली लकड़ी के दरवाज़ों की शिपमेंट की जांच में उसके अंदर छुपाई गई नशा आवर गोलियां बरामद की गई। अल हरबी ने बताया कि लकड़ी के दरवाज़ों में छिपा कर स्मगल की जाने वाली नशा आवर गोलियों की तादाद 52 हज़ार 352 थीं जिन्हें इंतिहाई महारत से छुपाया गया था हालांकि कस्टम आफिसरों की तजरबाकार निगाहों से वो छुप ना सकीं। 
    महिकमा कस्टम ने मुल्ज़िमान की गिरफ़्तारी के लिए केस इन्सिदाद-ए-मनश्शियात इदारे के सुपुर्द कर शिपमेंट वसूल करने वाले 4 अफ़राद को हिरासत में लेकर उनसे मज़ीद तहक़ीक़ात कर रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ