तुलबा की ज़िंदगी में 'क्या हो वालदैन का किरदार' और तुलबा के लिए 'अपना मुकाम पैदा कर' मोटीवेशनल वर्कशॉप 10 को

रज्जब उल मुरज्जब, 1447 हिजरी 

   फरमाने रसूल        

जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।

- तिर्मीज़ी शरीफ

------------------------------

hamza travel tales, bakhtawar adab, nai tahreek, motivational speech

 छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की जानिब से मुनाकिद एक रोज़ा वर्कशॉप में बैनुल अकवामी मोटीवेशनल स्पीकर सैयद सईद करेंगे कुरआन और हदीस की रौशनी में तुलबा ओ वालदैन की रहनुमाई

बख्तावर अदब : रायपुर 

       ड्रीम, बिलीव एंड अचीव (ख़्वाब देंखे, मेहनत पर करें यकीन और कामयाबी हासिल करें), मकसद को लेकर अपना मुकाम पैदा कर मौजूद पर छत्तीसगढ़ ज़क़ात फाउंडेशन की जानिब से 10 जनवरी को एक रोज़ा वर्कशॉप का एहतेमाम किया जा रहा है। 
    शहीद स्मारक भवन में मुनाकिद ये वर्कशॉप रियासत के तलबा और उनके वालदैन के लिए सुनहरी मौका साबित हो सकता है, जहां उन्हें कुरआन और हदीस की रौशनी में उनके किरदार पर रहनुमाई की जाएगी। जकात फाउंडेशन के सदर सैयद अकील अहमद ने रियासत की स्कूलों के प्रिंसिपल से वर्कशॉप में कसीर तादाद में तलबा को शामिल होने के लिए समझाईश देने की अपील की है। फाउंडेशन ने मुतवल्लियों और इमामों से भी मस्जिदों में नमाज के वक्तों में वर्कशॉप के मुताल्लिक ऐलान करने की अपील की है ताकि कसीर तादाद में तलबा और वालदैन रियासत में अपनी तरह के इस पहले और अनोखे प्रोग्राम से मुस्तफीज़ हो सकें। 



    गौरतलब है कि जकात फाउंडेशन ताअलीम, रहनुमाई और तलबा को बअख्तियार बनाने वाली गैर मुनाफा बख्श तंजीम है जो अपने वजूद में आने के साथ ही तलता की बेहतरी की जानिब गामजन है। फाउंडेशन के सदर सैयद अकील ने उम्मीद जताई है कि फाउंडेशन की जानिब से 10 जनवरी को मुनाकिद वर्कशॉप तलबा और वालदैन के लिए संगे मील साबित होगा जहां बैनुल अकवामी मोटीवेटर सैयद सईद अहमद ताअलीम और तर्बियत के मौजू पर अपनी बात रखेंगे। तुलबा की हौसला अफजाई के लिए वे बताएंगे कि परीक्षा की तैयारी किस तरह करें, खौफ, दबाव और कन्फ्यूजन से कैसे निजात पाएं और अपने सपनों की पहचान कैसे करें और कामयाबी के लिए अपना हदफ कैसे तय करें जिससे वे कामयाबी हासिल कर सकें, जैसे मौजू के अलावा वे तलबा की ज़िंदगी में वालदैन के किरदार पर रोशनी डालेंगे।

सीटें महदूद, रजिस्ट्रेशन के लिए प्रमोशन पोस्टर पर दिया गया कोड स्कैन करें 

hamza travel tales, bakhtawar adab, nai tahreek, motivational speech

सदर सैयद अकील ने द्कयहा कि 10 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शहीद स्मारक भवन में मुनाकिद वर्कशॉप के दौरान लंच और स्नैक्स का भी इंतेजाम रहेगा। वर्कशॉप में शामिल होने के लिए उन्होंने ख्वाहिशमंद तलबा और उनके वालदैन रजिस्ट्रेशन के लिए प्रमोशन पोस्टर पर दिए गए कोड को स्कैन कर फार्म भरने की अपील की है। मजीद जानकारी के लिए उन्होंने वाट्सअप नंबर 8717866000 या 6266681551 पर राब्ता करने कहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ