मदीना मुनव्वरा में मस्जिद कूबा के क़रीब बनेगा सीरत बाग़

रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी

   ﷽               फरमाने रसूल    
    बेशक अल्लाह ताअला रोज़े कयामत फरमाएगा, मेरी अज़मत व ताज़ीम की खातिर बाहमी (आपस में) मोहब्बत करने वाले कहाँ है? मैं आज उनको अपने साए में जगह दूंगा, उस दिन मेरे साए के सिवा कोई साया नहीं होगा।

- मिश्कवात, मुस्लिम


पैग़ंबर इस्लाम ﷺ की सीरत तैय्यबा के हवाले से तख़लीक़ी तजुर्बात पेश करना मकसद

बख्तावर अदब : रियाद 

    पैग़ंबर इस्लाम ﷺ की सीरत तैय्यबा के हवाले से तख़लीक़ी तजुर्बात पेश करने के मकसद से मदीनातुल मुनव्वरा में मस्जिद कूबा के करीब गुजिश्ता दिनों सीतर बाग का बाकायदा इफ्तेताह किया गया। 

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales


    मदीना मुनव्वरा की माअरूफ मस्जिद कूबा के क़रीब बनाए जा रहे ये सायादार बाग़ 70 हज़ार मुरब्बा मीटर रक़बे पर मुहीत है जहां 7 तारीख़ी मुक़ामात को नुमायां किया जा रहा है। 
    गवर्नर मदीना और रीजनल तरक़्क़ीयाती अथार्टी काउंसिल के चेयरमैन शहज़ादा सलमान बिन सुलतान बिन अबदुल अज़ीज़ ने सीरत बाग़ात मंसूबे का इफ़्तिताह करते हुए शहरे मदीना में 60 किस्म के पौधे लगाए जाने की बात कही।
    इस मौके पर वज़ीर हज-ओ-उमरा डाक्टर तौफ़ीक़ अलरबीअह, मदीना मुनव्वरा रीजन के सेक्रेटरी-ओ-रीजनल तरक़्क़ीयाती अथार्टी के सीईओ इंजीनियर फ़हद बिन मुहम्मद अलबलेहशी भी मौजूद थे।
    पब्लिक इनवेस्टमेंट फ़ंड से क़ायम होने वाली क़िसस कंपनी के बोर्ड आफ़ डायरेक्टर के चेयरमैन इंजीनियर यासर बिन सुलेमान अलदावोदि का कहना है कंपनी ने सक़ाफ़्ती ब्रांड अलसीरा तख़लीक़ किया है ताकि नबी आखिरुज्जमा 000 की सीरत तैय्यबा को पेश किया जोए जो इल्म-ओ-दानिश और ख़ूबसूरती-ओ-तख़लीक़ का इमतिज़ाज हो।

bakhtawar adab, nai tahreek, hamza travel tales


    गौरतलब है कि कंपनी की विज़न तारीख़ी और सक़ाफ़्ती गिरां क़दर असासों और मुक़ामात की देख-भाल करना और ऐसे मुक़ामात को तैयार करना है, जो नबी अकरम ﷺ की सीरत तैय्यबा से मुताल्लिक़ हैं।
    उन्होंने वाजेह किया कि सीरत बाग़ात मन्सूबा सक़ाफ़्ती तजुर्बात पर मबनी है जो सीरतुन्नबी ﷺ से अख़ज़ किए गए हैं। बाग़ात में बच्चों के लिए मख़सूस मुक़ामात, दुकानें और रेस्तोराँ भी क़ायम किए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद बाग में विजिटर्स की सालाना तादाद 10 मिलियन के क़रीब होगी जिससे इलाक़े की सयाहत में भी इज़ाफ़ा होगा।
    गवर्नर मदीना मुनव्वरा और शुरका को सीरत बाग़ात मंसूबे के बारे में तफ़सीली तौर पर आगाह करने के लिए दस्तावेज़ी नुमाइश का भी मुशाहिदा कराया गया।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ