भाजपा लीडर सिद्दीक़ी का मुतालिबा, इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार रखा जाए

रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

वो नौजवान, जिसकी जवानी अल्लाह की इबादत और फरमाबरदारी में गुज़री, अल्लाह ताअला उसे कयामत के दिन अपने अर्श का ठंडा साया नसीब फरमाएगा।

- बुख़ारी शरीफ 


पीएम मोदी को लिखा मकतूब

✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

भाजपा अक़लीयती महाज़ के क़ौमी सदर जमाल सिद्दीक़ी ने पीएम मोदी को ख़त लिख कर राजधानी दिल्ली में वाकये इंडिया गेट का नाम बदल कर भारत माता द्वार रखने का मुतालबा किया है। 
    गौरतलब है कि हिन्दोस्तान में कई शहर, रेलवे स्टेशनों और सड़कों के नाम बदले जा चुके हैं और कई अहम मुक़ामात ऐसे हैं, जिनके नाम बदलने का मुतालिबा लगातार हिंदूत्व ज़हनीयत के हामिल अफ़राद कर रहे हैं। इंडिया गेट का नाम बदलने का मुतालिबा भी कई बीजेपी लीडरान अब तक कर चुके हैं, इनमें अब जमाल सिद्दीक़ी का नाम भी शामिल हो गया है। 
    अपने ख़त में जमाल सिद्दीक़ी ने कहा है कि आपकी क़ियादत में मुल्क के 140 करोड़ भाई-बहनों के दिल में मुल्क के तईं मुहब्बत और हिन्दुस्तानी सक़ाफ़्त के तईं प्यार का जज़बा बढ़ा है। जिस तरह आपकी मुद्दत में मुबय्यना मुग़ल हमला आवर और लुटेरे अंग्रेज़ों के ज़रीया दिए गए ज़ख़मों को भरा गया है और गु़लामी के दाग़ को धोया है, इस से पूरे मुल्क में ख़ुशी है। 
    जमाल सिद्दीक़ी ने मज़ीद लिखा कि आपने मुग़ल हुक्मराँ औरंगज़ेब के नाम पर बनी सड़क का नाम बदल कर एपीजे अब्दुल कलाम रोड किया, इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ती हटा कर नेता जी सुभाषचंद्र बोस का मुजस्समा नसब कराया और राजपथ का नाम कर्तव्य पथ कर हिन्दुस्तानी सक़ाफ़्त से जोड़ा है। उसी तरह इंडिया गेट का नाम बदल कर भारत माता द्वार करने का करम करें। 
    जमाल सिद्दीक़ी का कहना है कि इंडिया गेट का नाम बदल कर ''भारत द्वार'' करना उस सतून पर दर्ज हज़ारों शहीद के नाम को सच्ची अक़ीदत होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ