रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
कयामत के दिन मोमिन के मीज़ान में अखलाक-ए-हसना (अच्छे अखलाक) से भारी कोई चीज़ नहीं होगी, और अल्लाह ताअला बेहया और बद ज़बान से नफरत करता है।
- जमाह तिर्मिज़ी
दिल्ली असेंबली इंतेखाबात में भाजपा को वोट देगा पसमांदा मुस्लिम समाज : हाजी इर्फ़ान
✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समीती संघ (रजिस्टर्ड) ने पसमांदा मुस्लमानों से क़ौमी राजधानी में होने वाले असेंबली इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की हिमायत में वोट करने की अपील की है। ये ऐलान किया एक ख़ुसूसी प्रेस कान्फ्रेंस में पसमांदा मुस्लिम समाज उथान समिति संघ के सरपरस्तों और ज़िम्मादारों ने किया।
समाज ने पीएम मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के क़ौमी सदर जेपी नड्डा और बीजेपी दिल्ली सूबे के सदर वीरेंद्र सचदेवा को यक़ीन दिलाया है कि इस मर्तबा राजधानी दिल्ली में होने वाले रियास्ती इंतिख़ाबात में पसमांदा मुस्लमान बीजेपी के नुमाइंदों को ही वोट देंगे। इस सिलसिले में मीडिया के नामा निगारों से ख़ुसूसी गुफ़्तगु में तंज़ीम के रहनुमा इर्फ़ान अहमद (साबिक़ रुकन, ऑल इंडिया हज कमेटी और सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल) ने बताया कि गुजिश्ता दिनों समिति की कोर कमेटी बिल खुसूस दिल्ली के ओहदेदारों की मीटिंग चांद बाग़ (मशरिक़ी दिल्ली) में मुनाक़िद हुई थी, जिसमें क़रावुल नगर से पाँच बार के बीजेपी के एमएलए मोहन सिंह बिष्ठ वग़ैरा मौजूद रहे। इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज से ख़ास अपील की गई है कि बीजेपी को इस बार दार-उल-हकूमत में इक़तिदार में लाना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि आज पीएम मोदी की इक़तिदा व सरपरस्ती में मुल्क तरक़्क़ी की ऊँचाइयों तक पहुंच रहा है, जबकि दिल्ली अभी काफ़ी पीछे है, लिहाज़ा ऐसे में ज़रूरी है कि बीजेपी को असेंबली इलेक्शन में मज़बूती के साथ कामयाबी दिलाई जाए, ताकि दिल्ली में तरक़्क़ी याफताह काम मुकम्मल तरीक़े से हो सकें।
समाज ने पीएम मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के क़ौमी सदर जेपी नड्डा और बीजेपी दिल्ली सूबे के सदर वीरेंद्र सचदेवा को यक़ीन दिलाया है कि इस मर्तबा राजधानी दिल्ली में होने वाले रियास्ती इंतिख़ाबात में पसमांदा मुस्लमान बीजेपी के नुमाइंदों को ही वोट देंगे। इस सिलसिले में मीडिया के नामा निगारों से ख़ुसूसी गुफ़्तगु में तंज़ीम के रहनुमा इर्फ़ान अहमद (साबिक़ रुकन, ऑल इंडिया हज कमेटी और सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल) ने बताया कि गुजिश्ता दिनों समिति की कोर कमेटी बिल खुसूस दिल्ली के ओहदेदारों की मीटिंग चांद बाग़ (मशरिक़ी दिल्ली) में मुनाक़िद हुई थी, जिसमें क़रावुल नगर से पाँच बार के बीजेपी के एमएलए मोहन सिंह बिष्ठ वग़ैरा मौजूद रहे। इस दौरान पसमांदा मुस्लिम समाज से ख़ास अपील की गई है कि बीजेपी को इस बार दार-उल-हकूमत में इक़तिदार में लाना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि आज पीएम मोदी की इक़तिदा व सरपरस्ती में मुल्क तरक़्क़ी की ऊँचाइयों तक पहुंच रहा है, जबकि दिल्ली अभी काफ़ी पीछे है, लिहाज़ा ऐसे में ज़रूरी है कि बीजेपी को असेंबली इलेक्शन में मज़बूती के साथ कामयाबी दिलाई जाए, ताकि दिल्ली में तरक़्क़ी याफताह काम मुकम्मल तरीक़े से हो सकें।
समाज के रहनुमा हाजी इर्फ़ान ने मज़ीद बताया कि पूरी राजधानी में पसमांदा मुस्लिम समाज जो मुस्लिम आबादी का क़रीब 70 फ़ीसदी है, वो तमाम भाजपा के उम्मीदारों को ही वोट देंगे। इससे कब्ल भी महाराष्ट्र सूबे में होने वाले असेंबली इंतिख़ाबात में वोट की अपील की थी, जिसका शानदार असर देखने को मिला है।
0 टिप्पणियाँ