जमात-ए-इस्लामी हिन्द के अहलकारों ने लिया पंजाब के सैलाब मुतास्सिर इलाकों का जायजा

रबि उल अव्वल, 1447 हिजरी 

फरमाने रसूल ﷺ
"जो कोई नजूमी (ज्योतिश) के पास जाए फिर उससे कुछ पूछे तो उसकी चालीस रात की नमाज़े क़ुबूल न होगी।"
- मुस्लिम

bakhtawar adab, nai tahreek, read me

✅ नई तहरीक : नई दिल्ली

    जमात-ए-इस्लामी हिन्द के कौमी सेक्रेटरी मौलाना शफी मदनी ने जमात के दीगर ओहदेदारों और कारकुनान के साथ पंजाब के सैलाब मुतास्सिर  इलाकों कपूरथला जिले के संगरा व बौपुर जदीद, पठानकोट जिले के सुन्दर चक, बहादरपुर व कोलिया सफर व जालंधर के सिंधुपुर का दौरा कर हालात का जायजा लिया। 
    गुजिश्ता दिनों आए सैलाब से इन इलाकों में भारी तबाही हुई है। कोलिया गांव में 30 पक्के मकान बह गए और चार लोगों की हो गई। इनमें तीन बच्चों समेत एक बुज़ुर्ग खातून शामिल है।

bakhtawar adab, nai tahreek, read me


    जमात के वफद ने सिख समुदाय के नेताओं, नोडल अफसरों और मुतास्सिरा ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी ज़रूरतों का जायज़ा लिया। 
    जमात-ए-इस्लामी हिन्द और इसकी मुआविन तंजीम सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ़्यूचर के वालंटियर्स ने मुतास्सिर इलाकों में राहत और बचाव के काम में अहम किरदार अदा किया। उन्होंने मुतास्सिर इलाकों में ज़रूरी सामान, दवाइयाँ और उनकी जरूरीयात की दीगर चीजें पहुंचाई। 
    मुतास्सिरा इलाके के लोगों से बातचीत के दौरान मौलाना शफी मदनी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जमात उनके साथ खड़ी है और हालात पूरी तरह साजगार होने तक मदद का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि राहत के कामों में तेजी लाई जाए। बुनियादी ढांचे को सुधारा जाए और मुतास्सिरों को मुनासिब मुआवज़ा दिया जाए। इसी तरह उन्होंने अवाम और खैरख्वाहों से भी आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ