जमादिउल ऊला, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा फर्ज़ नमाज़ अदा करने के बाद नफिल इबादत करके मुझसे इतना नज़दीक हो जाता कि मैं उससे मोहब्बत करने लग जाता हूँ।"- सहीह बुख़ारी
हलचल शिवानी की निजामत ने लोगों को बेदार किए रखा
खतीब-ओ-इमाम हाजी सैय्यद जाहिर आगा को सुनने उमड़ी भीड़
नात ख्वाह दानिश-रजा के कलाम ने बटोरी वाहवाही
मस्जिद कमेटी, कोटा के सदर बशीर बेग की जेरे सरपरस्ती में मुनाकिद जलसे की सदारत कोटा मस्जिदे ताहा के पेश इमाम, हाफिज गुलजार रिजवी ने की।
कोटा की सरजमीं में सालों बाद हुआ जलसा
कोटा की सरजमीं पर काफी साल बाद मुनाकिद जलसे के मद्देनजर हुसैनी यंग कमेटी, मुस्लिम जमात से जुड़े नौजवानों समेत मस्जिद कमेटी, मुस्लिम जमात के मौजूदा अहलकारों में खासा जोश देखा गया। बिलासपुर जिले की तमाम मस्जिदों और तंजीमों को मदऊ किया गया। जलसे में कोटा समेत कोटा से लगे देही इलाकों नयापारा बिल्लीबंद, करखा, करगीकला, घुमा, लमकेना, सलका छेरकाबांधा, बेलगहना समेत रतनपुर, बिलासपुर, तखतपुर, लोरमी, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा, नैला जांजगीर, कोरबा, कवर्धा, पंडरिया समेत आसपास के जिले व तहसील से मआशरे के लोगों ने शिरकत की।इसे भी देखें :
https://youtu.be/q-hfNFOSeO0
जलसे की कामयाबी में हुसैनी यंग कमेटी, मुस्लिम जमात कोटा के मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद सुबराती, साहेब आलम, फिरोज खान, फरीद खान, मोहम्मद निजाम, इम्तियाज अंसारी, आसिफ खान, राजा खान, अजहर खान, रहमत अली, अमजद अली, शब्बीर खान, अफजल खान, आसिफ खान, साहिल खान, रेहान खान, सद्दाम खान, अमन खान, आरिफ खान, मुस्ताक खान, आमिर खान, रियाजत खान, आकिब खत्री, अदनान खत्री, फैजुल खान, हाशिम अली, अहमद अंसारी, साहिल खान, आसिफ खान, हबीब खान, नयापारा यंग कमेटी के सिराज फारूकी, रफीक खान, नवाब खान, मोइन फारूकी, शमीउद्दीन, तौफीक खान, वहाब खान और टीम, करखा से इमरान मलिक, हमीद खान, नवीब खान, बिल्लीबंद से शरीफ खान, अफजल खान, मस्जिद कमेटी, मुस्लिम जमात कोटा के सदर बशीर बेग, नायब सदर जब्बार खान, सेकेट्री अब्दुल गफ्फार खान, खजांची मोहम्मद फिरोज रजा, मोईद कुरैशी, अमजद खान, अब्दुल हफिज, दादा भाई, शहीद खान, शमीम खान, अफजल खान, सिराज खान, वसीम खान, सुबराती भाई, अन्नू खान समेत मस्जिद कमेटी, मुस्लिम जमात कोटा के अराकीन ने कलीदी किरदार अदा किया।



0 टिप्पणियाँ