✒ नई तहरीक : जयपुर
जयपुर के रवींद्र भवन में 14 अगस्त को मुनाकिद राजस्थान उर्दू एकेडमी के सालाना जलसे में रियासत के शाईरो व अदीबों को उर्दू के तंई की जा रही उनकी खिदमात के लिए नवाजा गया।
जलसे में राजस्थान सरकार के संस्कृति वजीर, अल्पसंख्यक आयोग, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन व सहकारिता मंत्री वगैरह बतौर मेहमाने खुसूसी शरीक हुए। इसके अलावा बड़ी तादाद में उर्दू दां हजरात व मुकामी लोगों ने जलसे में शिरकत की। जलसे में अजमेर शरीफ के शायर माजिद अली काविश को उर्दू अदब की खिदमत के लिए शाल, सिपासनामा व मोमेंटों के अलावा 15 हजार रुपए नकद देकर एजाज से नवाजा गया। जनाब काविश लंबे समय से उर्दू अदब की खिदमात अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में शाइया उनकी किताब ‘गजल-गजल जिंदगी’ (शाइरी का मजमुआ) काफी चर्चा में है। इसके अलावा जनाब काविश की दीगर किताबें भी शाईया हुई है।
0 टिप्पणियाँ