आज यानि सनीचर के रोज हम्मास के अस्करी विंग अजीज उद्दीन अल कसाम ब्रिगेड्ज के कमांडर मुहम्मद अल जईफ ने फलस्तीनीयों के खिलाफ काबिज रियासत के जराइम के जवाब में आॅप्रेशन तूफान-ए-अल अकसा शुरू करने का ऐलान किया है। अल जईफ ने अल अकसा चैनल के जरीये नशर की गई एक रिकार्डशूदा तकरीर में कहा कि हम आॅप्रेशन अल अकसा सैलाब के आगाज का ऐलान करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुश्मन के ठिकानों और किलों को निशाना बनाने वाले पहले हमले में 5000 राकेट और गोले दागे गए हैं। उन्होंने मजीद कहा कि दुश्मन ने मस्जिद अकसा की बे-हुरमती की, पैगंबर-ए-इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की इबादत-गाह में घुस कर उसकी बे-हुरमती की कोशिश की और मस्जिद में मौजूद फलस्तीनीयों पर हमला किया।
मुहम्मद अल जईफ ने मजीद कहा कि काबिज इसराईल ने निहत्ते फलस्तीनीयों का कत्ल-ए-आम जारी रखा हुआ है। हमारी कौम और हमारे सालेह मुजाहिदीन का गुस्सा फट रहा है। उन्होंने कहा कि अब दुश्मन को ये समझाने का दिन है कि हमारा वक़्त आ गया और दुश्मन का खत्म हुआ। ख़्याल रहे कि इसराईली काबिज फौज ने फलस्तीन के इलाके गजा की पट्टी पर आज हफ़्ते की सुबह बड़े पैमाने पर फिजाई हमले किए हैं जिनमें बड़े पैमाने पर जानी और माली नुक़्सान हुआ है।
अल कसाम के 5 हजार राकेटों का सैलाब काबिज रियासत पर नाजिल
इसराईली फौज ने गजा की पट्टी पर एक बड़ा और गैर मुतवक़्के हमला कर दिया है जिसमें दसियों अफराद के जांबाहक और जखमी होने की इत्तिलाआत हैं। दूसरी तरफ फलस्तीनी मुजाहमती कुव्वतों ने दुश्मन की जारहीयत का मुंहतोड़ जवाब दिया और सहयोनी फौज के ठिकानों और यहूदी कालोनीयों पर हजारों की तादाद में राकेट दागे।
मुजाहमती फोर्सिज की तरफ से सुबह के औकात से गजा के करीबी इलाकों में बनाई गई यहूदी बस्तीयों और इसराईली इलाकों की तरफ मुसलसल और शदीद मिजाईल दागे जाने के नतीजे में मुतअद्दिद आबादकार हलाक और दीगर जखमी हो गए। फलस्तीनी मुजाहमत कार का एक ग्रुप यहूदी बस्तियों में उतरा है और वहां सहयोनी फौज के साथ झड़पें जारी हैं। जराइआ ने बताया कि गजा की पट्टी से गैरमामूली तादाद में राकेट मकबूजा फलस्तीनी शहरों और यहूदी बस्तीयों की जानिब दागे गए जिसके नतीजे में जबरदस्त धमाकों की आवाजें सुनी गईं जबकि अल कसाम के कमांडर इन चीफ मुहम्मद अल जईफ ने सुबह से अब तक गजा की पट्टी से 5000 से ज्यादा राकेट लॉन्च किए।
इसराईली फौज के तर्जुमान ने इत्तिला दी है कि बमबारी के बाद आयरन डोम को चालू कर दिया गया और सायरन बजने लगे जिसने तेल अबीब के जुनूब से लेकर गजा की सरहद के शुमाल में बड़ी तादाद में कस्बों और गजा के आस-पास की बस्तीयों, जजीरा अलंकब में बेरसबह और अराद को निशाना बनाया। इसराईली मीडीया ने बताया कि 160 से जाइद इलाकों में सायरन बजते रहे, गजा से इसराईली बस्तियों और इलाकों की जानिब राकेट फायर किए जाने का सिलसिला जारी है।
इसराईली चैनल 14 ने तसदीक की है कि गजा की पट्टी से फायर किए गए मिजाईल के नतीजे में तेल अबीब में एक 70 साला खातून आबादकार हलाक हो गई, जबकि दीगर इलाकों में दीगर अफराद जखमी हुए। इसराईली काबिज फौज के तर्जुमान ने ऐलान किया कि फलस्तीनी मुजाहमती कारकुनों ने गजा की पट्टी के अतराफ की बस्तियों में दरअंदाजी और लैंडिंग की कार्रवाई की, जिसके नतीजे में मुसल्लह झड़पें शुरू हुईं।
गजा की पट्टी पर इसराईली फौज की जारहीयत के नतीजे में होने वाले जानी नुक़्सान का तखमीना (अंदाजा) नहीं लगाया जा सकता। इस्लामी तहरीक मुजाहमत (हम्मास) तहरीक के अस्करी बाजू अल कसाम ब्रिगेड ने अपने सरकारी चैनल टेलीग्राम पर एक बयान शाइआ किया है, जिसमें कहा गया है कि उसके कमांडर इन चीफ मुहम्मद अल जईफ फलस्तीनी अवाम और अरब और इस्लामी कौम के नाम एक अहम बयान देंगे। इसराईली मीडीया के मुताबिक काबिज वजीर-ए-आजम नेतन्याहू तमाम सिक्योरिटी सर्विसिज के सरबराहों की शिरकत से सूरत-ए-हाल का जायजा लेने के लिए एक इजलास मुनाकिद करेंगे।
0 टिप्पणियाँ