ब्रिटेन में मस्जिद जलाने की पोस्ट करने वाले शख़्स को 2 साल की सज़ा

 रबि उल आखिर 1446 हिजरी 

 फरमाने रसूल ﷺ 

तुम्हें नमाज़े इशा की बदौलत पहली उम्मतों पर फज़ीलत दी गई, तुम से पहले ये नमाज किसी उम्मत ने नहीं पढ़ी।

- अबु दाऊद

ब्रिटेन में मस्जिद जलाने की पोस्ट करने वाले शख़्स को 2 साल की सज़ा, bakhtawar adab, nai tahreek
File Photo

✅ लंदन : आईएनएस, इंडिया 

साउथ पोर्ट में हुए वाकिये के बाद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर मस्जिद जलाने की पोस्ट की थी जिसे दो साल कैद की सजा सुनाई गई। मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक़ साउथ पोर्ट वाकिये के बाद एक शख़्स ने मस्जिदों को नमाज़ियों समेत जलाने की पोस्ट की थी, जिसे अदालत ने 2 साल क़ैद की सज़ा सुना दी है। 
    बर्तानवी मीडीया के मुताबिक़ 43 साला मुजरिम ने 3 बच्चियों के क़तल के बाद कई पोस्ट्स कीं और मुजरिम ने सोशल मीडीया पर मज़हबी मुनाफ़िरत वाला तहरीरी मवाद शेयर किया था। बर्तानवी अदालत इससे कब्ल भी पुर तशद्दुद मुज़ाहिरों के दौरान मस्जिद से मुताल्लिक़ नफ़रतअंगेज़ सोशल मीडीया पोस्ट पर 53 साला ख़ातून को 15 महीने क़ैद की सज़ा सुना चुकी है।     वाज़िह हो कि कुछ अर्से क़बल बर्तानिया में एक फेक न्यूज़ फैलाई गई थी जिसमें बताया गया था कि बर्तानवी शहर साउथ पोर्ट में 3 बच्चियों को हलाक करने वाला शख़्स एक मुस्लमान है, जबकि हक़ीक़त ये थी कि इस वाकिये के 17 साला मुल्ज़िम का ताल्लुक़ रवांडा से था। इस जाली ख़बर की वजह से बर्तानिया में मुस्लमानों और तारकीन-ए-वतन के ख़िलाफ़ सफेद फ़ाम इंतिहा पसंदों के हमले शुरू हो गए थे और बर्तानिया में मुक़ीम मुस्लिम कम्यूनिटी को धमकियों का सामना करना पड़ा था।

सऊदी अरब में तेल और गैस के सात नए जखीरे का पता चला

रियाद : सऊदी अरब ने पीर को अलशरकेह रीजन और रुबा अलख़ाली में तेल और क़ुदरती गैस के सात नए ज़ख़ाइर की दरयाफ़त का ऐलान किया है। वज़ीर-ए-तवानाई शहज़ादा अबदुल अज़ीज़ बिन सलमान ने कहा कि सऊदी कंपनी आरामको ने दो ग़ैर रिवायती ऑयल फ़ील्ड, अरब लाइट ऑयल रिज़र्व और दो क़ुदरती गैस के ज़ख़ाइर दरयाफ़त किए हैं। 
    सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए के मुताबिक़ सऊदी अरब के अलशरकेह रीजन में दो ग़ैर रिवायती ऑयल फ़ील्डज़ और एक ज़ख़ीरा, जबकि रुबा अलख़ाली में क़ुदरती गैस की दो फ़ील्डज़ और दो ज़ख़ाइर दरयाफ़त हुए हैं। सऊदी वज़ीर-ए-तवानाई ने तेल-ओ-गैस के बड़े ज़ख़ाइर की दरयाफ़त पर अल्लाह का शुक्र अदा किया। उन्होंने सऊदी क़ियादत को इस कामयाबी पर मुबारकबाद दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ