दिल्ली : तौहीन रिसालत का इल्ज़ाम, मुल्ज़िम नौजवान अरमान गिरफ़्तार

जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ 

जो आदमी इस हाल में फौत हुआ के वह अल्लाह ताअला और आख़ेरत पर इमान रखता हो तो उससे कहा जाएगा, जन्नत के आठ  दरवाज़ों में से जिस दरवाज़े से दाखिल होना चाहता है, दाखिल हो जा।
- मसनद अहमद
दिल्ली : तौहीन रिसालत का इल्ज़ाम, मुल्ज़िम नौजवान अरमान गिरफ़्तार

✅ नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया 

जामिआ नगर में गुजिश्ता सनीचर के रोज रात को उस वक़्त कशीदगी फैल गई जब सोशल मीडीया पर एक मुबय्यना (कथित) मुस्लमान नौजवान की तरफ़ से पैग़ंबर इस्लाम 000 के बारे में किए गए क़ाबिल एतराज़ रिमार्कस का वीडीयो वाइरल हुआ। 



    वाकिये के बाद लोग मुश्तइल (उत्तेजित) हो गए और बड़ी तादाद में जमा हो कर जामिआ थाने का घेराव कर मुल्ज़िम की गिरफ़्तारी का मुतालिबा करने लगे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक़ मुल्ज़िम की शिनाख़्त अरमान (28) के तौर पर की गई जो जामिआ नगर का रहने वाला है। मुल्ज़िम अरमान पर इस्लाम के ख़िलाफ़ तौहीन आमेज़ कलिमात और वीडियो पोस्ट करने का इल्ज़ाम है, जिसकी वजह से इलाक़े में गम-ओ-ग़ुस्सा पाया जाता है। 



    जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडीया पर वाइरल हुआ, जामिआ नगर के सैंकड़ों लोग पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गए और मुल्ज़िम के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई का मुतालिबा करने लगे। पुलिस ने सूरत-ए-हाल को सँभालते हुए फ़ौरी तौर पर मुक़द्दमा दर्ज कर अरमान को गिरफ़्तार कर लिया। फ़िलहाल, पुलिस मुआमले की मुकम्मल तहक़ीक़ात कर रही है। इलाक़े में अमन बरक़रार रखने के लिए सिक्योरिटी फ़ोर्सिज़ को तयनात कर दिया गया है। हुक्काम ने लोगों से अमन बरक़रार रखने की अपील की है और किसी भी किस्म की अफ़्वाहों पर ध्यान ना देने का मश्वरा दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ