शहादत से 72 घंटे पहले तक याह्या ने नहीं खाया था कुछ भी

जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

नबी करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया : अगर कोई शख्स मुसलमानों का हाकिम बनाया गया और उसने उनके मामले में खयानत की और उसी हालत में मर गया तो अल्लाह ताअला उस पर जन्नत हराम कर देता है।
- मिश्कवत 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

✅ दुबई : आईएनएस, इंडिया 

फ़लस्तीन की मुज़ाहमती तहरीक हम्मास के शहीद सरबराह यहया सँवार की मुबय्यना पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन्किशाफ़ हुआ है कि सीहोनी फ़ौज का बहादुरी से मुक़ाबला करने वाले यहया संवार ने 3 रोज़ से कुछ भी नहीं खाया था। उन्हें 17 अक्तूबर को इसराईली फोर्स ने शहीद कर दिया था।

   
 यहया सँवार का पोस्टमार्टम करने वाले इसराईली डाक्टर ने बताया था कि उन्होंने यहया सँवार की तसदीक़ डीएनए और दीगर मालूमात से की। इसराईली फ़ोर्सिज़ ने यहया सँवार की शहादत से कब्ल एक ड्रोन भी उस इमारत के अंदर दाख़िल किया था, जहां उनका मुज़ाहमती फ़ोर्सिज़ के साथ मुक़ाबला जारी था। उस मौक़ा पर इमारत में सोफ़े पर ज़ख़मी हालत में बैठे शख़्स ने एक छड़ी ड्रोन की जानिब फेंकी थी, उसी बीच मालूम हुआ कि ये बहादुर शख़्स कोई और नहीं, बल्कि हम्मास का सरबराह यहया सँवार था, जिसे इसराईली फ़ोर्सिज़ एक साल से तलाश करने में नाकाम थीं। सीहोनी फ़ोर्सिज़ का ख़्याल था कि हम्मास के सरबराह किसी सुरंग में छिपा बैठा है। 


    हम्मास के साबिक़ सरबराह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोशल मीडीया प्लेट फ़ाम की ज़ीनत बनी हुई है जिसमें क़ुदस न्यूज़ नेटवर्क और इसराईली मीडीया के हवाले से सनसनीखेज़ इन्किशाफ़ात किए गए हैं। अरदन की न्यूज एजेंसी ने क़ुदस न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि यहया संवार ने अपनी शहादत से 72 घंटे क़बल तक कुछ नहीं खाया था। 
    गौरतलब है कि 7 अक्तूबर 2023 से अब तक इसराईली हमलों में 43 हज़ार से ज़ाइद फ़लस्तीनी शहीद और एक लाख 10 हज़ार से ज़ाइद ज़ख़मी हो चुके हैं, जिसमें एक बड़ी तादाद ख़वातीन और बच्चों की है। 

देखते ही देखते इसराईली फ़ौज ने लेबनान के पूरे मुहल्ले को धमाके से उड़ा दिया

israel, palestinr, hamas, gaza, bakhtawar adab, naitahreek

बेरूत : लेबनान पर इसराईली हमले के दौरान सोशल मीडीया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि सरहदी क़स्बे के एक मुहल्ले को फौज ने देखते ही देखते बम से उड़ा दिया। 

एक मुक़ामी अहलकार के मुताबिक़ इसराईल ने इस साल के दौरान उस इलाक़े के 70 फ़ीसद से ज़्यादा घरों को तबाह कर दिया है। फूटेज में चंद सेकंडों में मुहल्ले की मुकम्मल तबाही के साथ साथ क़स्बे में बैयकवक़त 10 से ज़्यादा धमाकों के बाद धुएं के गहरे बादलों को देखा जा सकता है। ये क़स्बा बड़े कस्बों में से एक समझा जाता है। मेयर अब्दुल मनाम शकीर ने एक बयान में निशानदेही की है कि गर्दिश करने वाली वीडियो क्लिप में क़स्बे के नवाह में वाके सरकारी हस्पताल के आस-पास में धमाकों को दिखाया गया है। बयान में मज़ीद कहा गया कि एक साल क़बल हिज़्बुल्लाह और इसराईल के दरमयान कशीदगी के आग़ाज़ के बाद से 70 फ़ीसद हिस्सा तबाह हो चुका है। 


    ये क़स्बा दो हज़ार से ज़ाइद घरों पर मुश्तमिल था। इसराईली बमबारी ने क़स्बे के मुज़ाफ़ात को बार-बार निशाना बनाया जिसकी वजह से सरकारी हस्पताल महीनों तक सर्विस फ़राहम करने से क़ासिर चला आ रहा है। वाजेह रहे कि जुनूबी लेबनान में ये वाहिद बमबारी की कार्रवाई नहीं है, इसराईली फ़ौज ने गुजिश्ता अक्तूबर के अवाइल में महिदूद ज़मीनी ऑप्रेशन शुरू करने का ऐलान किया था। 20 और 31 अक्तूबर के दरमयान लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कम अज़ कम सात सरहदी देहातों में इसराईली बमबारी की इत्तिला दी। इन दिहात में मुहीब क़स्बा भी शामिल है जो एक पहाड़ी पर वाके है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ