उत्तरकाशी में मस्जिद के लिए हिंदूवादी तंज़ीम की हंगामा आराई, पुलिस तयनात, घरों में हुई नमाज़

जमादी उल ऊला 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ 

अफज़ल ईमान ये है कि तुम्हें इस बात का यकीन हो के तुम जहाँ भी हो, खुदा तुम्हारे साथ है।
- कंजुल इमान 

उत्तरकाशी में मस्जिद के लिए हिंदूवादी तंज़ीम की हंगामा आराई, पुलिस तयनात, घरों में हुई नमाज़
file photo

✅ उत्तरकाशी : आईएनएस, इंडिया 

उत्तराखंड के सरहदी ज़िला उत्तरकाशी में हंगामा-आराई के बाद जुमेरात 24 अक्तूबर से ज़िला हेडक्वार्टर समेत आस-पास के तमाम बाज़ार बंद रहे जिसकी वजह से आम आदमी को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज़िले में अमन-ओ-अमान बरक़रार रखने के लिए पुलिस की भारी नफ़री तयनात कर दी गई थी। कशीदगी को देखते हुए जुमा के रोज़ मुस्लमानों ने मस्जिद में जुमा की नमाज़ ना कर घरों में ही नमाज़ अदा की। 
    जुमेरात 24 अक्तूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर हंगामा हुआ था। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया जिसकी वजह से पुलिस को मुज़ाहिरीन पर लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान मुतअद्दिद पुलिस अहलकारों समेत तक़रीबन 27 अफ़राद ज़ख़मी हुए। मामले की संगीनी को देखते हुए ज़िला इंतिज़ामीया ने उत्तरकाशी शहर में दफ़ा 163 नाफ़िज़ कर दी थी। एक मुक़ामी शख्स ने कहा वे तक़रीबन 43 साल के हैं लेकिन उन्होंने ऐसा माहौल पहली बार उत्तरकाशी ज़िला में देखा है। 
    उत्तरकाशी में हर कोई एक-दूसरे के साथ प्यार-ओ-भाईचारा से रहता है। कुछ बाहर वालों की वजह से शहर का माहौल ख़राब किया जा रहा है। गौरतलब है कि मुस्लमानों ने कशीदगी को देखते हुए अपने घरों में नमाज़-ए-जुमा अदा की। याद रहे कि एक हिंदूवादी तंज़ीम संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने जुमेरात 24 अक्तूबर को उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर एक मेगा रैली निकाली थी, जिसके लिए पुलिस इंतेजामिया से इजाज़त भी ली गई थी। पुलिस इंतिज़ामीया ने रैली के लिए वक़्त और रूट दोनों का ताय्युन कर रखा था। 
    पुलिस इंतिज़ामीया के हुक्काम का कहना है कि रैली मुक़र्ररा रूट पर जाने के बजाय दूसरे रूट पर जा रही थी, जिसे पुलिस ने रुकावटें लगा कर रोक दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद पुलिस को भी कार्रवाई करनी पड़ी। ज़िला इंतिज़ामीया ने 21 अक्तूबर को एक प्रेस नोट जारी कर वाज़िह किया है कि उत्तरकाशी में जिस मस्जिद को लेकर तनाज़ा खड़ा हो रहा है, वो क़ानून के मुताबिक़ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ