जमादी उल आखिर १४४६ हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
पहलवान वो नहीं जो कुश्ती लड़ने पर गालिब हो जाए बल्कि असल पहलवान वो है, जो गुस्से की हालत में अपने आप पर काबू पाए।
- सहीह बुखारी
सऊदी अरब में ग़ैरमुल्की सय्याहों की तादाद में इस बरस ग़ैरमामूली इज़ाफ़ा रिकार्ड किया गया है, जिसके बाद मुल्क बैन-उल-अक़वामी सय्याहों की आमद के लिहाज़ से आलमी सतह पर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।
उमरा वीजे में शामिल होती है इंश्योरेंस की रकम
अक़वाम-ए-मुत्तहिदा की सयाहत कमेटी की जानिब से जारी आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक़ साल २०१९ के मुक़ाबले में २०२४ के इबतिदाई ९ माह में मुख़्तलिफ़ ममालिक से आने वाले सय्याहों की तादाद में ६१ फ़ीसद इज़ाफ़ा देखने में आया। एसपीए के मुताबिक़ सऊदी वज़ारत सयाहत-ओ-टूरिज्म कमेटी की बेहतरीन मंसूबा बंदी से ममलकत के सयाहती शोबे में नुमायां बेहतरी रिकार्ड की गई। ममलकत के विजन २०३० के एहदाफ़ में सयाहत का फ़रोग़ भी शामिल है, जिसके लिए मुताल्लिक़ा वज़ारत और इदारे संजीदगी से कोशां हैं। आलमी सतह पर सय्याहों की जानिब से किए जानेवाले अख़राजात की मद में भी ममलकत की रैंकिंग १५ तक पहुंच गई है जो इससे कब्ल ५० वें नंबर पर थी।
सऊदी का शहर अल ऊला, टूरिस्ट की दिलचस्पी का मर्कज |
---------------------
सय्याहों की तादाद में होने वाले इज़ाफे़ के ग्राफ़ के मुताबिक़ साल २०१९ के मुक़ाबले में २०२३ में सऊदी अरब आलमी सतह पर १२ वें नंबर जबकि जी २० ममालिक की सतह पर साल २०२४ में सर-ए-फ़हरिस्त रहा।सऊदी अरब आने वाले ज़ाइरीन को मक्का-मदीना में निकाह की सहूलत
याद रहे कि आईएमएफ़ ने भी अपनी मुशावरती रिपोर्ट २०२४ में सऊदी विजन २०३० के तहत सयाहती शोबे में कामयाबियों को सराहा था जबकि वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसिल की जारी रिपोर्ट में बताया गया कि २०३४ तक सयाहत का शोबा आलमी मईशत का ११.४ फ़ीसद हिस्सा बनेगा जो १६ ट्रीलियन डालर के लगभग होगा।
सउदिया में सिनेमा घर खुलने के बाद सात साल में ६१ मिलियन लोगों ने देखी मूवी
सऊदी अरब आज दुनिया में सबसे तेज़ी से तरक़्क़ी करने वाली मंज़िल है, जिसमें साल भर दुनियाभर से आने वाले ज़ाइरीन की मेज़बानी करने की सलाहीयत मौजूद है। विज़न २०३० का मक़सद इस दहाई के आख़िर तक १०० मिलियन विजीटर्स को सऊदी अरब आने के लिए राग़िब करना है।
0 टिप्पणियाँ