जमादी उल आखिर १४४६ हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
पहलवान वो नहीं जो कुश्ती लड़ने पर गालिब हो जाए बल्कि असल पहलवान वो है, जो गुस्से की हालत में अपने आप पर काबू पाए।
- सहीह बुखारी
खाने के तनाज़ा पर एयर इंडिया ने बड़ा फ़ैसला सुनाया है। टाटा ग्रुप की मिल्कियत वाली कंपनी ने कहा कि वो उड़ानों के दौरान हिंदुओं और सिखों को अब हलाल सर्टीफ़िकेट वाला खाना पेश नहीं करेगी। एयर लाईन के मुताबिक़ए एमओएमएल मुस्लिम मेल स्टीकर के साथ पहले से बिक्री शूदा खाने को ख़ुसूसी खाने के तौर पर समझा जाएगा। हलाल सर्टीफ़िकेट सिर्फ़ एमओएमएल खाने के लिए दिया जाएगा। सऊदी सेक्टरज़ में तमाम खाना हलाल होगा। हलाल सर्टीफ़िकेट जद्दाए दमामए रियादए मदीना सेक्टरज़ समेत हज परवाज़ों पर दिया जाएगा।
हवाई जहाज की ईजाद से कब्ल मक्का मुअज्जमा का पहला गेट-वे था जद्दा एयरपोर्ट
गुजिश्ता कई दिनों से एयर इंडिया दौरान.ए.परवाज़ खाने को लेकर तनाज़आत में घिरी हुई थी। 17 जून को कांग्रेस के मेंबर पार्लियामेंट ने एयर इंडिया पर मज़हब की बुनियाद पर खाने का लेबल लगाने पर तशवीश का इज़हार किया था। उन्होने कहा था कि एयर इंडिया की फ्लाइट में हिंदू खाना और मुस्लमानों का खाना अलग.अलग होता है। क्या संघियों ने एयर इंडिया पर कब्जा कर लिया हैए तवक़्क़ो है कि वज़ारत शहरी हवाबाज़ी इस पर कार्रवाई करेगी।
फ्रंटलाइन अफसरों को दिया गया दाढ़ी मुंढवाने का हुक्म लिया वापस
लंदन : स्काटलैंड की पुलिस ने अपने फ्रंटलाइन अफ़िसरों की दाढ़ियाँ मुंढवाने का हुक्म वापिस ले लिया है। बर्तानवी न्यूज एजेंसी के मुताबिक़ स्काट लैंड पुलिस में क्लीन शेव पालिसी गुजिश्ता साल मई में मुतआरिफ़ कराई जानी थी लेकिन तनाज़ा (विवाद) की वजह से इसका नफ़ाज़ १२ माह के लिए मुल्तवी कर दिया गया था।मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक़ इस पालिसी का मक़सद चेहरे पर मुतनाज़े हिफ़ाज़ती मास्क पहनने में सहूलत देना था। फ़ोर्स ने अब बताया है कि पुलिस स्काट लैंड ने अपने फ्रंटलाइन अफ़िसरों की दाढ़ियाँ मुंढवाने का हुक्म वापिस ले लिया है और उन तब्दीलियों को मुतआरिफ़ कराने का कोई मन्सूबा नहीं है। हुक्काम का कहना है कि अब मास्क का ये मन्सूबा नाफ़िज़ करने पर ग़ौर नहीं किया जा रहा जबकि शेव कराए जाने के मुतालिबे पर कार्रवाई से मुतास्सिर होने वाले अहलकारों को हर्जाने के तौर पर ६० हज़ार पाऊंड अदा कर दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ