जमादी उल ऊला 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
नबी करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया : अगर कोई शख्स मुसलमानों का हाकिम बनाया गया और उसने उनके मामले में खयानत की और उसी हालत में मर गया तो अल्लाह ताअला उस पर जन्नत हराम कर देता है।
- मिश्कवत
✅ नई तहरीक : भिलाई
इस्पात नगरी, भिलाई की नन्ही होनहार बेटी सनाया शफी ने मुल्कगीर बच्चों के एक मुकाबले में हिस्सा लेकर शहर का नाम रोशन किया है। सनाया ने कौमी सतह पर मुनाकिद कविता पाठ में पूरे मुल्क में पहला मुकाम और कहानी सुनाओ मुकाबले में दूसरा मुकाम हासिल किया है। सनाया की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
सेक्टर-5 निवासी और एक बैनुल अकवामी कंपनी में ब्रांच मैनेजर के ओहदे तैनात शफीउल्लाह व गवर्नमेंट मुलाजमा नेहा परवीन ने अपनी बेटी सनाया की कामयाबी के बारे में बताया कि क्विज किड्स कार्निवाल मुल्कभर की सभी रियासतों के बच्चों के लिए ऑनलाइन कौमी सतह पर मुकाबला मुनाकिद करता है। रंग भरना, कहानी सुनाना, कहानी लिखना, कविता पाठ, विज्ञान और 30 से जाईद मौजू तय है जिसमें बच्चे अपनी दिलचस्पी के मुताबिक हिस्सा लेते हैं।
मुकाबले में हिस्सा लेकर सनाया ने कविता पाठ में पूरे मुल्क में पहला मुकाम और कहानी सुनाओ मुकाबले में दूसरा मुकाम हासिल किया। सनाया शफी यहां डीपीएस में केजी-2 की स्टूडेंट हैं। उनके दादा खलील उल्लाह बीएसपी से रिटायर्ड और दादी छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में तैनात नसीम सुल्तान ने बताया कि परिवार की इस नन्ही बेटी की कामयाबी से सभी फख्र महसूस कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ