राजधानी में गो तस्करों के हौसले बुलंद, कार्रवाई का मुतालबा

राजधानी में गो तस्करों के हौसले बुलंद, कार्रवाई का मुतालबा

रायपुर महानगर हुसैनी सेना ने एसपी को सौंपा मेमोरेंडम

✅ नई तहरीक : रायपुर 

रायपुर महानगर हुसैनी सेना ने एसपी को मेमोरेंडम सौंपकर शहर में गो तस्करी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने और कसूरवारों के खिलाफ कार्रवाई करने का मुतालबा किया है। अपने मेमोरेंडम में हुसैनी सेना ने कहा कि राजधानी रायपुर सहित रियासत छत्तीसगढ़ में गो तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी वजह से रियासत का अमन-ओ-अमान मुतास्सिर हो रहा है। 

राजधानी में गो तस्करों के हौसले बुलंद, कार्रवाई का मुतालबा


    मेमोरेंडम में हुसैनी सेना ने कहा कि गौ तस्कर रायपुर के आउटर इलाकों सरोना, मंदिर हसौद, उरला व  सिलतरा में गोडाउन बनाए हुए हैं, जहां से जानवरों की सप्लाई की जाती है। गुजिश्ता दिनों माबलिंचिंग के जरिये रायपुर से लगे आरंग में हुए तीन नौजवानों के कत्ल का हवाला देते हुए हुसैनी सेना ने मोमिनपारा में सामने आए भैंस के मांस मामले में कड़ी कार्रवाई का मुतालबा किया है। 
    हुसैनी सेना ने कहा कि गो तस्करी के नाम पर गो रक्षकों की जानिब से आए दिन मारपीट, गुंडागर्दी की जाती है। 2 रोज पहले गो रक्षकों ने डीडी नगर थाना इलाके के रायपुरा चौक में वाके ऑटो डील  की एक दुकान संचालक शेख अमीर को दुकान के अंदर घुसकर मारपीट कर दुकान में लूटपाट भी किए। पूरे मामले की वीडियो  फूटेज देखने बावजूद कसूरवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऑटो डीलर ने इल्जाम लगाया कि मारपीट करने वाले गो तस्करी के लिए वाहन की मांग कर रहे थे। आटो डीलर ने गो तस्करी को गैर कानूनी करार देते हुए वाहन देने से मना कर दिया था जिससे गुस्सा गो तस्करों ने उसके साथ मारपीट की। रायपुर महानगर हुसैनी सेना ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस सुपरिटेंडेंट रायपुर, लाल उम्मेद सिंह को मेमोरेंडम सौंपकर कसूरवारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मुतालबा किया। इस मौके पर शेख अमीन, अरशद कुरैशी, सैयद नवेद अशरफ, शेख हफीज उद्दीन, हफिज, अशफाक खान, शाहनवाज, फरजान खान, मोहम्मद रिजवान अहमद, पापू भाई, जफर इकबाल, मोहम्मद अयाज, मोहम्मद आकिब और मोहम्मद याकूब वगैरह शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ