रमदान अल मुबारक, 1446 हिजरी
﷽
फ फरमाने रसूल ﷺ फ
"जो कोई नजूमी (ज्योतिश) के पास जाए फिर उससे कुछ पूछे तो उसकी चालीस रात की नमाज़े क़ुबूल न होगी।"
- मुस्लिम
माहे सयाम में कौमी हुसैनी सेना की जानिब से सबसे बड़ी इफ्तार पार्टी मुनाकिद की गई। 16 मार्च, बरोज इतवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में मुनाकिद शाही इफ्तार पार्टी में कसीर तादाद में सभी मजहब के लोगों ने शिरकत की। हुसनी सेना के कौमी सदर राहिल रउफ़ी, बानी नईम अशरफी रिजवी, विकास बजाज, शेख अमीन, डॉ नेहाल खान, एजाज कुरैशी, नवेद अशरफ, जफर इकबाल, शहर सदर सूफी अवैश, एहतेशाम हुसैन, रिजवान अहमद, मंसूर बेग व मोहम्मद आमिर खान ने मेहमानों का इस्तकबाल किया। इस दौरान नन्हें रोजादारों की हौसला अफजाई के लिए उनका इस्तकबाल किया गया।
सेना के शेख हाफिजुद्दीन व अब्दुल रऊफ ने बताया कि इफ्तार पार्टी में साबिक डिपुटी सीएम टीएस सिंहदेव, श्रम कल्याण मंडल के साबिक सदर शफी अहमद, वक्फ बोर्ड के सदर डॉक्टर सलीम राज, उर्दू अकादमी के सदर इदरीश गांधी, मखमूर इकबाल खान, नजमा अजीम, राजेश जान पॉल, सुरेश मसीह, सरदार निरंजन खनूजा समेत सभी सियासी पार्टी के सियासतदां के अलावा ब्राह्मण समाज, साहू समाज, सिख समाज, क्रिश्चियन समाज, सतनामी समाज, सिंधी समाज, जैन समाज वगैरह सभी मजाहिब के रहनुमा समेत कसीर तादाद में रोजादारों ने शिरकत की। इस दौरान पहली बार रोजा रखने वाले नन्हें बच्चों को जाए नमाज और तस्बीह देकर उनका इस्तकबाल किया गया।
मगरिब की नमाज मौलाना अब्दुल रज्जाक ने अदा कराई। इस दौरान रियासत व मुल्क की खुशहाली, भाईचारगी, अमन-ओ-आमान की दुआ की गई।
0 टिप्पणियाँ