शाही रोजा इफ्तार 16 को, हुसैनी सेना ने वजीरे आला को दी दावत

iftar party,ramdan, bakhtawar adab

✅ नई तहरीक : रायपुर 

रियासत छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रोजा इफ्तार 16 मार्च, इतवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा। कौमी हुसैनी सेना की जानिब से हर साल मुनाकिद होने वाले शाही रोजा इफ्तार पार्टी में दस हजार रोजेदार शामिल होंगे। आर्गेनाईजर सदर राहिल रउफी ने बताया कि शाही रोजा इफ्तार प्रोग्राम का यह 20 वां साल है। तकरीब में सभी सियासी दलों के सियासतदां के अलावा सभी मजहब के रहनुमा व नुमांइदों और सभी मजाहिब के खास लोगों को मदऊ किया गया है। 
    कौमी हुसैनी सेना के रियासती सदर डा. निहाल खान ने इफ्तार पार्टी की कामयाबी के लिए 10 टीमें बनाई है जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। इस दौरान पहली बार रोजा रखने वाले नन्हें रोजादारों को एजाज से नवाजा जाएगा। कमेटी के रोबीन मेमन और नूर भाई के अलावा ग़ुलामाने मौला अली कमेटी के अराकीन नन्हें रोजादारों की फेहरिश्त बना रहे हैं। 

वजीरे आला होंगे खुसूसी तौर पर शामिल

हुसैनी सेना ने इफ्तार पार्टी में शिरकत के लिए वजीरे आला विष्णु देव साय से मुलाकात कर रमजान की मुबारक पेश करते हुए उन्हें शाही रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने की दावत दी है। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, मखमूर इकबाल, राहिल रउफ़ी, नईम अशरफी रिजवी, डॉ नेहाल खान, जफर इकबाल, एहतेशाम हुसैन, मोहम्मद आमिर खान और इशराक रिजवी वगैरह मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ