मोहर्रम उल हराम, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
"जो कोई नजूमी (ज्योतिश) के पास जाए फिर उससे कुछ पूछे तो उसकी चालीस रात की नमाज़े क़ुबूल न होगी।"
- मुस्लिम
शहर में मुहर्रम पर तकरीर, फातिहा, लंगर और कर्बला के शहीदों का ज़िक्र जारी
शहर में कर्बला के शहीदों की याद में मुहर्रम के 10 दिन की तकरीबात जारी है। शहर में अलग-अलग जगहों पर ताजिया को हतमी शक्ल दी जा रही है। वहीं मस्जिदों और दीगर जगहों पर तकरीर भी जारी है। अखाड़ा कमेटियों के बैनरतले नौजवान करतब के गुर सीख रहे हैं। वहीं तकरीर और फातिहा ख्वानी के बाद रोजाना लंगर भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में चल रहा है।
कमेटी, कैम्प-1 की जानिब से मुहर्रम के 10 रोजा प्रोग्राम जारी है। कारीगर ताजिया बनाने में जुटे हैं। ताजिया चौक पर यहां हर रोज फातिहा ख्वानी के बाद लंगर तकसीम किया जा रहा है। 3 जुलाई (7 मुहर्रम) को सभी घरों से मन्नतों का परचम लाया जाएगा और रात में (साक्षरता चौक के सामने स्थित) कर्बला मैदान से मिट्टी लाने लोग जाएंगे। यहां तैयार होने वाले ताजिए की 7, 9 और 10 मुहर्रम को शहर के जुलूस में लोगों की भागीदारी रहेगी। एनकेडी ग्रुप के नौजवान मुहर्रम की तमाम तकरीबात में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
हजरत बीबी फातिमा जोहरा कमेटी की ओर से मुहर्रम पर यादे इमामे हसन-हुसैन 10 रोज का खवातीन के लिए तकरीकी प्रोग्राम, जामा मस्जिद कम्युनिटी हॉल, सेक्टर- 6 में जारी है। 6 जुलाई तक यहां दोपहर में बाद नमाज जोहर से शाम को मगरिब तक जारी तकरीर में जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश मूल की फरीद नगर भिलाई मुकीम आलिमा फाजिला कारिया नौरीन फातिमा ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद 000 की सीरत पाक पर बयान किया। उन्होंने हजरत उमर फारूक रज़ियल्लाहु अन्हो के ईमान लाने से पहले और बाद आशिके रसूल होने का जज्बा और अमीरुल मोमिनीन होने तक का बयान किया। इस दौरान नात पाक भी पेश की गई।
हाउसिंग बोर्ड, फरीद नगर और भिलाई-तीन में जारी है जिक्र शोहदाए कर्बला
इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम शरीफ का दस रोज का प्रोग्राम ईदगाह हाऊसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र में जारी है। जिसमें अल्लामा हाफ़िज़ ताज़िम अहमद, जामई इमामो ख़तिब, शेर-ए-खुदा मस्जिद की तक़रीर जारी है। मदरसा दारुल राहत, आलिमा, सेक्टर-6, भिलाई की तरफ से सीरते जहरा कॉन्फ्रेंस जिक्रे शोहदाए कर्बला दस रोजा तक़रीरी प्रोग्राम फरीद नगर में जारी है। जिसमें बिहार की आलीमा फाजिला चांदनी जहरा ने शोहदाए कर्बला के वाकयात बयान किए। राजनांदगांव की आलीमा फाजिला रुखसार फातिमा ने अपनी तकरीर में नमाज की अहमियत बयान की। भिलाई-तीन के कुतुब-ए-भिलाई हजरत सैयद बाबा के आस्ताना में 10 दिन का ज़िक्र ए शोहदाए कर्बला 27 जून को रात बाद नमाज ईशा 9.30 बजे से जारी है। जिसमें हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ्ती अजहर हुसैन नूरी, शहडोल की तकरीर जारी है। सैयदी सुन्नी जामा मस्जिद मजार कमेटी भिलाई-3 ने लोगों से जिक्र शोहदाए कर्बला में शामिल होने की अपील की है।
हेल्थ व ब्लड डोनेशन शिविर और बेटियों का इस्तकबाल
अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से मुहर्रम पर जारी तकरीब में 2 जुलाई को मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद गए गए। इलाहाबादी पंचायती ताजिया इमामबाड़ा, सडक-20, जोन-1, खुर्सीपार में दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक हेल्थ और ब्लड डोनेशन कैंप मुनाकिद किया गया जिसमें स्पेश्यलिस्ट डाक्टरों ने खिदमात दी। लोगों ने रजाकाराना तौर ब्लड डोनेट किया। इस दौरान 8वी, 10वी और 12वी में बेहतर रिजल्ट लाने वाली बेटियों को एजाज से नवाजा गया। मेहमाने खुसूसी भिलाई स्टील प्लांट के साबिक जनरल मैनेजर एमआरके शरीफ थे।
0 टिप्पणियाँ