होनहारों की पढ़ाई में नहीं आएगी मुश्किल, जकात फाउंडेशन ने दी 10 लाख की स्कॉलरशिप

रबि उल आखिर, 1447 हिजरी 
फरमाने रसूल
जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।
- तिर्मीज़ी शरीफ

bakhtawar adab, nai tahreek, read me, hamza, zakat

सेक्टर-6 में इस्तकबालिया तकरीब मुनाकिद 

मेरिट स्टूडेंट्स को एजाज से नवाजा

✅ मुहम्मद जाकिर हुसैन : भिलाई 
    छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन का 11 वां सालाना स्कॉलरशिप (वजीफा) प्रोग्राम गुजिश्ता दिनों जामा मस्जिद कम्युनिटी हॉल, सेक्टर 6 में मुनाकिद हुआ। तकरीब में छठवीं जमात से कॉलेज सतह तक मेरिट आने वाले 128 स्टूडेंटंस को स्कालरशिप के तौर पर कुल 10 लाख रुपए तकसीम करते हुए उन्हें एजाज से नवाजा गया। इस दौरान अलग-अलग जमात में मेरिट में आने वाले तुलबा को एजाज से नवाजा गया।  
    मेहमाने खुसूसी एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौड़, मेहमाने खास जिल्लुर रहमान, रिटायर्ड जीएम सीएसपीटीसीएल, रिजवान खान एजीएम बीएसपी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी ने तुलबा की हौसला अफजाई करते हुए कड़ी मेहनत कर मआशरे और मुल्क का नाम रोशन करने की बात कही। 
    फाउंडेशन के बानी अराकीन ताहिर और अकील ने बताया कि पिछले 11 सालो में फाउंडेशन तकरीबन 9000 तुलबा को आला ताअलीम हासिल करने में मुआविन बना। आखिर में फाउंडेशन के भिलाई चैप्टर के वफद मोहम्मद इमरान खान ने शुक्रगुजारी का इजहार किया।द्य इस मौके पर जकात फाउंडेशन से फजल फारूकी, शब्बीर मीर, रिजवान, रियाज और डॉ. शबाना समेत वालदैन व तुलबा मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ