सैलाबजदा पंजाब की मदद के लिए मआशरे ने बढ़ाए मदद के हाथ, नगर कीर्तन का किया इस्तकबाल, पंजाब पहुंची टीम सुकून

रबि उल आखिर, 1447 हिजरी 
 ﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जो चीज़ सबसे ज़्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी, वो है ख़ौफ-ए-खुदा और हुस्न-ए-अखलाक।
- तिर्मिज़ी 
 

bakhtawar adab, nai tahreek, read me, punjab flood

✅ नई तहरीक : बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई

    पंजाब में आए सैलाब से मुतास्सिर लोगों की मदद के लिए रियासत छत्तीसगढ़ के मुस्लिम मआशरे ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। गुजिश्ता दिनों दुर्ग शहर की मस्जिदों के इमाम हजरात की मीटिंग के बाद इस बात का फैसला लिया गया कि सैलाब मुतास्सिरा लोगों की मदद के लिए अवाम से रकम इकठठा कर गुरुद्वारा इंतेजामिया कमेटी को सौंपा जाएगा। 

bakhtawar adab, nai tahreek, read me, punjab flood
    
    मस्जिद कमेटी की अपील के बाद अवाम ने हस्बे हैसियत रकम इमदाद की। जिसे गुरुद्वारा इंतेजामिया कमेटी को सौंपा गया। 

पंजाब जाएगी टीम सुकून

    बिलासपुर की ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ की गरज से वजूद में आई टीम सुकून फ़ाउंडेशन के अहलकार व अराकीन ने पंजाब के बाढ़ मुतासिरीन की मदद का फैसला लिया है। टीम ने सोशल मीडिया के जरिये इस कारे खैर में हिस्सा लेने की अपील की है। जमा रकम पंजाब जाकर जिम्मेदारों को सौंपा जाएगा।     
    इसके लिए तंजीम के सरपरस्त सय्यद ज़हीर इमाम आगा, सदर शेख अब्दुल मन्नान, सबीहा ख़ान, डॉ. परवीन आलम, हमीदा ख़ान, परवीन, नौशीन परवीन, अतिया, शाहिना, शमा, सलमा, अली इमरान, रशीद अहमद, नौशाद, सज्जू, शहाबुद्दीन शेख, अख्तर अली, शेख़ सुलतान, शेख़ इमरान और शेख सरफ़राज के अलावा तंजीम के दीगर ओहदेदार और अराकीन जुटे हुए हैं। 
    गौरतलब है कि सुकून फाउंडेशन गुजिश्ता नौ साल से मआशरे की फलाह और बहबूद के लिए काम कर रही है। 

नगर कीर्तन का किया इस्तकबाल 

    
bakhtawar adab, nai tahreek, read me, punjab flood


    भिलाई। गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी पर्व के मौके पर इतवार, 21 सितंबर को असम धुबरी के पावन गुरुद्वारा साहब से भिलाई पहुंचे तारीखी नगर कीर्तन का मआशरे ने सुपेला चौक में इस्तकबाल किया। 
    इस मौके पर भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर एम. आसिम बेग, छत्तीसगढ़ सिख पंचायत के सदर जसबीर सिंह चहल, जनरल सेक्रेटरी गुरनाम सिंह, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, करतार जी पंथ संस्था (सिख समाज) के सदर महेंद्र सिंह और अब्दुल हाफिज, जमील कुरैशी, तहूर पावार, असदुद्दीन हैदर, जफर जावेद, शमशेर खान, इब्राहिम कादरी, नसीम खान, फतेह मोहम्मद और शाहिद खान समेत कसीर तादाद में दीगर लोग मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ