रबि उल अव्वल, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
जिस शख्स का मकसद आखेरात की बेहतरी हो, अल्लाह ताअला उसके दिल को गनी कर देता है, उसके बिखरे हुए कामों को समेट देता है और दुनिया ज़लील हो कर उसके पास आती हैं।
- तिर्मीज़ी शरीफ
✅ मुहम्मद जाकिर हुसैन : भिलाई
पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद सरकार ﷺ की आमद मरहबा, 1500 वें साल पर जगमगा उठी मस्जिदें, जुलूस 5 को, होगी मुख्तलिफ तकारीब की यौम पैदाईश, जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर है। चाँद की तस्दीक़ के बाद शहर की तमाम मस्जिदों को रोशनी और परचम-ए-इस्लाम से सजाया गया है। इस साल 5 सितंबर, बरोजे जुमा जश्ने विलादत ﷺ का ये 1500 वाँ साल है। इस तारीखी मौके को देखते हुए शहर की तमाम अंजुमन और कमेटियां जश्ने विलादत ﷺ की तकरीब को खास बनाने में जुटी हैं। इस दौरान जुलूस, ब्लड डोनेशन कैंप और इस्तकबालिया प्रोग्राम समेत दीगर प्रोग्राम मुनाकिद किए जांगे।मेन जुलूस कैंप-1 से, शाम को होगी परचम कुशाई
हाजी एमएच सिद्दीकी ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद हाउसिंग बोर्ड, शेरे खुदा, ईदगाह मैदान में परचम कुशाई के बाद जुलूसे मोहम्मदी ﷺ निकलेगा जो हाउसिंग बोर्ड के आम रास्तों से होता हुआ फौजी नगर, छावनी चौक, छावनी रोड होता हुआ पावर हाउस चौक पर दीगर जुलूस के साथ मिलेगा। आगे चलकर पावर हाउस ओवर ब्रिज पार कर जुलूस शाम 4 बजे मुर्गा चौक पहुंचेगा। जहां खुर्सीपार जोन 1-2 व जोन-3 से आने वाली अंजुमन भी पहुंचेगी। यहां से जुलूस सेंट्रल एवेन्यू रोड, सेक्टर-5 चौक होते हुए शाम 6 बजे तक सेक्टर-6 जामा मस्जिद ईदगाह मैदान पहुंचेगा। यहां मगरिब की नमाज के वक्त शाम 6 बज कर 10 मिनट पर परचम कुशाई होगी। नमाज़ के फौरन बाद ईदगाह मैदान में तक़रीरी प्रोग्राम होगा, जिसमें अल्लामा सैयद मुहम्मद अहरार आलम वफा शहबाजी की कौम से खिताब करेंगे।
डीजे पर रहेगी रोक, आतिशबाजी की भी मनाही
भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर जामा मस्जिद, सेक्टर 06 में मुनाकिद बैठक में शहर की तमामी मस्जिद कमेटियां, जुलूस निकालने वाली तंजीम, मदरसे के जिम्मेदार और उलमाए किराम की मौजूदगी में एक राय से जुलूस में डीजे के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। उन्होंने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से 1500 वीं सालगिरह के इस तरीखी मौके पर पैगम्बर-ए-इस्लाम ﷺ की सीरत पर अमल करते हुए अखलाकी पैगाम पेश करें। उन्होंने बताया कि जुलूस में किसी भी तरह की आतिशबाजी की इजाजत नहीं होगी। वहीं लंगर कमेटियों से भी साफ-सफाई का ध्यान रखने कहा गया है।सेक्टर-7 में सुबह निकलेगा जुलूस, इस्तकबालिया प्रोग्राम भी
भिलाई-तीन में हेल्थ कैंप, एजाजिया तकरीब और तकरीर
सैय्यदी सुन्नी जामा मस्जिद-मजार कमेटी भिलाई-तीन की ओर से जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी ﷺ पर हेल्थ कैंप मुनाकिद किया गया। शिविर में पवन कुमार नामेवार, डॉ. एमएन दास और डॉ. विकास वर्मा ने खिदमात दी।इसके अलावा होंगे मुख्तलिफ प्रोग्राम
- 2 सितम्बर
- शाम बजे बच्चों की हौसला अफजाई के लिए इस्लामिक क्विज कांपीटीशन होगा।
- 3 सितम्बर
- शाम 6 बजे मस्तूरात की मीलाद ख्वानी का एहतेमाम किया गया है।
- 4 सितम्बर
- जुमेरात को बाद नमाजे इशा पैग़ाम ए मुस्तफ़ा ﷺ कॉन्फ्रेंस होगा जिसमें अल्लामा सैयद मुहम्मद अहरार आलम शाहबाजी भागलपुर शरीफ, बिहार की तकरीर होगी।
- 5 सितम्बर
- शाम 6 बजे से जुलूस ए मोहम्मदी ﷺ निकाला जाएगा
- 6 सितम्बर
- शाम 7 बजे से आम लंगर होगा।
- 7 सितम्बर
- इतवार को इस्तकबालिया प्रोग्राम होगा।
अवाम के सुपुर्द की जाएगी गाड़ी आखिरी सफर
जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर हजरत बिलाल मस्जिद, हुडको की जानिब से गाड़ी आखिरी सफर अवाम के सुपुर्द की जाएगी। मस्जिद कमेटी के सदर शाहिद अहमद रज्जन ने बताया कि तैयारियां मुकम्मल हो गई है। बताया कि शहर में मआशरे के लिए एक ही गाड़ी होने के चलते कई बार दिक्कत आ जाती थी। इसे देखते हुए मस्जिद हजरत बिलाल, हुडको ने एक और गाड़ी मआशरे को मयस्सर कराने का बीड़ा उठाया था जो मिलादुन्नबी के मौके पर मआशरे को मयस्सर करा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ