जमादिउल ऊला, 1447 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺजिस शख्स की रूह इस हाल में उसके जिस्म से जुदा हो के वो तीन चीजों से बरी हो तो वो जन्नत में जाएगा1, तकब्बुर2, कर्ज और3 खयानत- मसनद अहमद
इकरा टीचर्स एसोसिएशन ने होनहार बच्चों को एजाज से नवाजा
इकरा टीचर्स एसोसिएशन की जानिब से गुजिश्ता दिनों होनहार बच्चों को एजाज से नवाजा गया। जामा मस्जिद, सेक्टर-6 के कम्यूनिटी हाल में मुनाकिद एजाजिया प्रोग्राम के मेहमाने खुसूसी 21 वीं बटालियन, बालोद में डिप्टी कमांडेंट डॉ. इरफानुर्रहीम खान थे। प्रोग्राम में 10वीं और 12वीं में बेहतर अंक हासिल करने वाले बच्चों को जहां एजाज से नवाजा गया वहीं, मुख्तलिफ सोशल वर्कर तंजीमों के कामों की सताईश की गई। प्रोग्राम की शुरुआत हाफिज मंजर आलम की तिलावत-ए-कुरआन से हुई।
इस्तकबालिया खिताब करते हुए इकरा की सदर यास्मीन नाज ने तंजीम के फलाही कामों की जानकारी दी। इकरा के को-आर्डिनेटर एयू खान ने बताया कि (मरहूम) एमयू फारूकी ने कौम के जरूतमंद बच्चों की पढ़ाई में मदद की गरज से सहाबा तंजीम की नींव रखी थी। उनके इसी काम को आगे बढ़ाते हुए इकरा की शुरूआत की गई। आज दोनों तंजीमें मुस्लिम नौजवानों के बेहतर मुस्तकबिल के लिए काम कर रही हैं।
प्रोग्राम से खिताब करते हुए मेहमाने खुसूसी डॉ. इरफान ने कहा कि कुरआन की पहली आयत ही इकरा है, जिससे साफ है कि इल्म हासिल करने की हमें तरगीब दी गई है। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर आपको अपनी जिंदगी में उजाला चाहिए तो सुबह जल्दी उठ कर उगता सूरज देखने की आदत डालनी होगी।
मशहूर आई स्पेशलिस्ट डॉ. आरए सिद्दीकी ने कहा कि हर मां-बाप अपने बच्चों को वक्त दें, उनके साथ बैठें और उनसे बात करें। हम सिर्फ ट्यूशन या कोचिंग के भरोसे बच्चों को छोड़ दें, यह ठीक नहीं। इस मौके पर उन्होंने माली वजूहात से मेडिकल की पढ़ाई में आने वाली दिक्कत को दूर करने के लिए मदद करने का भरोसा दिलाया।
रिटायर डिप्टी कलेक्टर कदीर अहमद खान ने होनहार बच्चों से खिताब करते हुए कहा कि पढ़ाई में आने वाली माली दिक्कतें इकरा जैसी तंजीम दूर करेंगी लेकिन अपने करियर के लिए आपको प्लानिंग और मैनेजमेंट पर फोकस करना होगा।
इकरा की सरपरस्त और स्काई लाईन एसोसिएट की डायरेक्टर समीना फारूकी ने बच्चों से कहा कि अपने करियर के लिए आपको अपना हदफ, अपना इरादा तय करना होगा।
दारुल क़ज़ा, भिलाई के सदर ज़िल्लुर रहमान ने इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एलुमनी की ओर से जरूरतमंद बच्चों को तालीम के लिए बनाए गए मुस्लिम एजुकेशन फंड और हुकूमती सतह पर आला ताअलीम के लिए मिलने वाले लोन की जानकारी दी। निजामत कर रहे नवाब रौनक जमाल और भिलाई स्टील प्लांट में एजीएम समी अख्तर फारुकी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की। इजहारे तशक्कुर शकील अहमद खान ने किया।
इस मौके पर आर्किटेक्ट फखरुद्दीन फारूकी, एयू खान, शेख जाफर, सैयद जफर, शायना परवीन, गौसुलवरा खान, अजमेर खान, नसरीन नाज, शहनाज, शाहीन जहाँ, इश्तियाक अंसारी, अंजुम, हाजी अब्दुल हफीज, जाहिदा खान, हमीदुल्लाह सिद्दीकी, अंजुम अली, नसीम सुल्ताना, शाहीन खान और मुहम्मद जाकिर हुसैन सहित तमाम तंजीम के लोग मौजूद थे।
रिटायर डिप्टी कलेक्टर कदीर अहमद खान ने होनहार बच्चों से खिताब करते हुए कहा कि पढ़ाई में आने वाली माली दिक्कतें इकरा जैसी तंजीम दूर करेंगी लेकिन अपने करियर के लिए आपको प्लानिंग और मैनेजमेंट पर फोकस करना होगा।
इकरा की सरपरस्त और स्काई लाईन एसोसिएट की डायरेक्टर समीना फारूकी ने बच्चों से कहा कि अपने करियर के लिए आपको अपना हदफ, अपना इरादा तय करना होगा।
दारुल क़ज़ा, भिलाई के सदर ज़िल्लुर रहमान ने इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एलुमनी की ओर से जरूरतमंद बच्चों को तालीम के लिए बनाए गए मुस्लिम एजुकेशन फंड और हुकूमती सतह पर आला ताअलीम के लिए मिलने वाले लोन की जानकारी दी। निजामत कर रहे नवाब रौनक जमाल और भिलाई स्टील प्लांट में एजीएम समी अख्तर फारुकी ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की। इजहारे तशक्कुर शकील अहमद खान ने किया।
इस मौके पर आर्किटेक्ट फखरुद्दीन फारूकी, एयू खान, शेख जाफर, सैयद जफर, शायना परवीन, गौसुलवरा खान, अजमेर खान, नसरीन नाज, शहनाज, शाहीन जहाँ, इश्तियाक अंसारी, अंजुम, हाजी अब्दुल हफीज, जाहिदा खान, हमीदुल्लाह सिद्दीकी, अंजुम अली, नसीम सुल्ताना, शाहीन खान और मुहम्मद जाकिर हुसैन सहित तमाम तंजीम के लोग मौजूद थे।
नौजवानों ने किया शुक्रगुजारी का इजहार, तंजीमों का हुआ एजाज
इस दौरान इकरा की पहल पर आला ताअलीम हासिल कर रहे नौजवानों ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि किन हालात में उन्हें इकरा की वजह से अपने सपने पूरा करने का मौका मिल पाया। सभी ने इकरा और उनके अहलकारों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया। इस दौरान मआशरे के जरूरतमंदों के बेहतर मुस्तकबिल सहित मुख्तलिफ शोबों में सक्रिय सोशल वर्क तंजीमों को एजाज से नवाजा गया। इनमें हजरत बीवी फातिमा जोहरा कमेटी, अल मदद एजुकेशन एंड वेलफेयर कमेटी, जरिया फाउंडेशन, जकात फाउंडेशन, जमात-ए-इस्लामी और बैतुलमाल कमेटी शामिल है।हौसला अफजाई से खिले होनहारों के चेहरे
इस मौके पर दसवीं बोर्ड में 75 फीसद से ज्यादा अंक लाने वाले होनहारों मोहम्मद अरमान (93.6), साजिल अहमद (91.8), सोना अंजुम (85.1), सीरत परवीन (85.1), हमजा खान (84.0), मोहम्मद अजहर (84.2), मोहम्मद शायान (86.4), गुलनाज परवीन (81.8), आलिया शेख (76.6), अलीश्बा सिद्दीकी (76.6), सफीना खान, साइमा शफीक, अशफिया खान, अलिजा हुसैन (93.8), काजल शाह, सैयद फरहान अहमद, अलीशा फातिमा, अरमान आलम, अलजा शाद (87.3), आयशा फारूकी (92.8), जुवारिया रिदा (88.3), सना (78.6), जोया फातिमा (85.3), मोहम्मद अबू फरहान खान (81.3), मोहम्मद अबू फज्जान खान (82.5), नौशीन फातिमा (95.5), जानिहा परवीन और लुबना जफीर के अलावा 12वीं के इम्तिहान में अपनी काबिलियत का बेहतरीन मुजाहिरा करने वाले सबा अंजुम (90.8), मंतशा शेख मंसूरी (82.2), अनीसा परवीन (87.2), हाजरा बी (85.0), अदीबा जहां (80.4), आयशा कौसर (77.6), अंजलना इस्लाम (76.0), मोहम्मद साहिल सिद्दीकी (72.6), फरहीन बानो (81.5), अफजा हसन खान (76.0), अमीना शीरीन (87.0), गुलमोहर (81.4), इनायत हुसैन (81.8) और शारिक हुसैन (86.5) को एजाज से नवाजा गया।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 टिप्पणियाँ