क्विज में पूछे दीन से जुड़े सवाल, कैनवास पर बच्चों ने भरे रंग

 रबि उल आखिर, 1447 हिजरी 

फरमाने रसूल ﷺ

"अल्लाह ताअला फरमाता है: मेरा बंदा किसी और चीज़ के जरिये मुझ से इतना करीब नहीं होता, जितना फर्ज़ इबादत के जरिये होता है।"

-सहीह बुखारी 

फैजाने जीलानी क्विज़ और ड्राइंग-पेंटिंग मुकाबले में कसीर तादाद में बच्चों ने दिखाई दिलचस्पी


bakhtawar adab, nai tahreek, read me, musalman

✅ मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन : भिलाई

    भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से गुजिशता दिनों जामा मस्जिद, सेक्टर-6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में मुनाकिद जीलानी क्विज़ और ड्राइंग-पेंटिंग मुकाबले में दुर्ग-भिलाई के बच्चों ने कसीर तादाद में भाग लिया। क्विज में दीनी मालूमात के सवाल रोचक ढंग से पूछे गए। वहीं ड्राइंग पेंटिंग में बच्चों ने दरगाह, मस्जिदों और दूसरी इस्लामिक अहमियत की हामिल इमारतों को कैनवास पर उतारा।

bakhtawar adab, nai tahreek, read me, musalman

    ट्रस्ट के सदर एम आसिम बेग ने कहा कि मुकाबले का मकसद, मआशरे के बच्चों के हुनर को निखारना और उनकी  झिझक को दूर करना था जिससे उनमें खुद एतमादी बढ़े। उन्होंने बताया कि क्विज में 90 बच्चे और ड्राइंग-पेंटिंग में 82 बच्चों ने भाग लिया।

bakhtawar adab, nai tahreek, read me, musalman

    क्विज़ कांपीटिशन में मेहमाने खुसूसी अशरफी मस्जिद, जोन 3 के इमाम मुफ्ती जामी क़मर अजहरी थे। मुकाबले से खिताब करते हुए उन्होंने बच्चों से दीनी सवालात पूछे और उनकी रहनुमाई भी की। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के साबिक सदर और रिटायर प्रिंसिपल जमील अहमद ने जज का किरदार अदा किया और फातेहीन नाम का ऐलान करते हुए मुकाबले की सताईश की। 
    मेहमाने खास फरीदिया मस्जिद फरीद नगर के इमाम हाफिज अमीर सालिम उल कादरी और खुसूसी तौर पर मौजूद बैतुलमाल कमेटी, भिलाई के सदर हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने जज का किरदार अदा किया। सदारत कर रहे जामा मस्जिद सेक्टर-6 के इमाम मौलाना इकबाल अंजुम अशरफी ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सभी ने अपने हुनर और अपनी दीनी मालूमात का बेहतरीन मुजाहिरा किया। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किन्हीं वजह से फतहयाबी से चूक गए हैं, वो बिल्कुल भी मायूस न हों, अल्लाह पर भरोसा रखें। अगले पड़ाव की तैयारी करें, वे जरूर कामयाब होंगे। 
    क्विज कांपीटिशन की कामयाबी में प्रोग्राम के डायरेक्टर अब्दुल हफ़िज़ की मेहनत का असर नजर आया। इनके अलावा भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सेक्रेटरी सैयद हुसैन, सैयद आतिफ अली, अलीम सिद्दीकी, तहूर पवार, शमीम अहमद, जमील कुरैशी, नसीम खान, शमशेर खान, ज़फ़र जावेद, मुहम्मद  ज़मीर, जिया अहमद, फतेह मुहम्मद, असदुद्दीन हैदर, वहीद खान के अलावा मुहम्मद ज़फ़र, शेख एकेडमी के शेख सर, मोहिद खान, युवा वॉलेंटियर्स टीम में शेख साहिल, आतिफ हुसैन, अमजद अली, सैयद हसन, नावेद खान, फ़ैज़ान हसन, मुहम्मद  सरफराज, शादाब अहमद, सोहेल अमीर और अरबाज खान वगैरह ने भी तकरीब की कामयाबी में अहम किरदार किया। 

क्विज में अहमद तो ड्राइंग-पेंटिंग में अयान रहे अव्वल

क्विज कांपीटिशन में पहला मुकाम सैयद अहमद उल्लाह, दूसरा मुहम्मद शोएब और तीसरा मुकाम अनम फातिमा ने हासिल किया। सभी फातेहीन को को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व सिलसिलेवार 21 सौ, 15 सौ और 11 सौ रुपए नगद रकम से नवाजा गया। इसी तरह ड्राइंग-पेंटिंग में पहला मुकाम अयान अहमद, दूसरा इनाया फातिमा और तीसरा मुकाम नबील अहमद ने हासिल किया। फातेहीन को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ 1500, 1000 व 700 रुपए नगद रकम से नवाजा गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ