जमादी उल ऊला 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
दरूद तुम्हारे सब गमो के लिए काफी होगा और इससे तुम्हारे गुनाह बख्श दिए जाएंगे।
- तिर्मिज़ी
पाकिस्तान के सूबा पंजाब की हुकूमत ने स्मोग से मुतास्सिरा अफ़राद की तादाद बढ़ने पर हेल्थ एमरजेंसी नाफ़िज़ कर दी है जिसके तहत अस्पतालों में अमले की छुट्टियां भी मंसूख़ कर दी गई हैं। स्कूलों की छुटिटयां भी एक हफते के लिए बढ़ा दी गई है।
इबतिदाई तौर पर हेल्थ एमरजेंसी का नफ़ाज़ सूबे के सबसे ज़्यादा आलूदा रहने वाले शहरों लाहौर और मुल्तान में किया गया है। मरीज़ों की तादाद बढ़ने पर पंजाब हुकूमत ने आइन्दा हफ़्ते लॉक डाउन लगाने का भी इंदीया (चेतावनी) दी है। दोनों जिलों मुल्तान और लाहौर में स्कूल, कालेज और यूनिवर्सिटीज को ऑनलाइन किया जा रहा है। ये ऐलान जुमे को सीनीयर वज़ीर पंजाब मरियम औरंगज़ेब ने लाहौर में न्यूज़ कान्फ्रेंस के दौरान किया। उनका कहना था कि स्मोग हेल्थ क्राइसेस में तबदील हो चुका है।
उन्होंने कहा कि स्मोग छः माह या एक साल में ख़त्म नहीं होगा उसके लिए हम तीन-तीन माह के शॉर्ट टर्म प्लान ला रहे हैं। हेल्थ एमरजेंसी का ऐलान करते हुए मरियम औरंगज़ेब ने कहा कि रेस्टोरेंट्स में शाम चार बजे तक डाइन इन हो सकेगा जबकि उसके बाद रात आठ बजे तक टेक अवे की इजाज़त होगी। उन्होंने कहा कि मुल्तान और लाहौर में हफ़्ते से अगले इतवार तक तामीरात कामों पर पाबंदी आइद कर दी गई है। सीनीयर वज़ीर पंजाब का कहना था कि पंजाब भर से एक माह के दौरान सांस की बीमारियों के मरीज़ों में इज़ाफ़ा हुआ है और ये तादाद डेढ़ लाख तक जा पहुंची है।
उन्होंने मज़ीद कहा कि जिस तरह कोरोना बीमारी के दौरान एहतियाती तदाबीर इख़तियार कीं गई थी, उसी तरह स्मोग पर एहतियाती तदाबीर इख़तियार करनी होंगी। वज़ीर-ए-आला मरियम ने कहा कि स्मोग भारत और पाकिस्तान के अवाम का मसला है। दोनों ममालिक को एक साथ बैठना पड़ेगा। दूसरी जानिब सूबा पंजाब में स्मोग से मुतास्सिरा अफ़राद की तादाद रोज़ाना की बुनियाद पर बढ़ रही है। महकमा-ए-सेहत पंजाब के मुताबिक़ स्मोग के बाइस शहरी सांस, दमे और दिल के अमराज़ और फ़ालिज में मुबतला हो रहे हैं।
महकमा-ए-सेहत पंजाब के मुताबिक़ लाहौर, जो दुनिया के आलूदा तरीन शहरों में मुसलसल सर-ए-फ़हरिस्त रहा है, वहां अक्तूबर में स्मोग से होने वाली बीमारीयों के मरीज़ों की तादाद में इज़ाफ़ा देखा गया है। सिर्फ लाहौर में अक्तूबर में बीमारों की शरह 5.1 फ़ीसद से बढ़कर 5.74 फ़ीसद रिकार्ड की गई जिनमें नाक और गले के इन्फेक्शन के केसेज में 4:99 फ़ीसद के मुक़ाबले में 5.30 फ़ीसद तक इज़ाफ़ा देखा गया है।
स्मोग का कहर, शुमाली हिंद की हालत ख़राब, ट्रेनें ताख़ीर का शिकार
नई दिल्ली : दिल्ली - एनसीआर समेत पूरा शुमाली (उत्तरी) हिन्दोस्तान पिछले दो दिनों से स्मोग की सफेद चादर में लिपटा हुआ है। सर्दी के साथ-साथ धुंध की वजह से सूरत-ए-हाल मज़ीद अबतर है। धुंध इतनी घनी है कि आमद-ओ-रफ़्त एक बड़ा मसला बन रही है। शुमाली हिन्दोस्तान के कई शहर धुंध की चपेट में है। इसका असर ट्रेनों और परवाज़ों पर भी नज़र आने लगा है। ट्रेनें और उड़ाने ताख़ीर का शिकार हो रही है। धुंध की वजह से लखनऊ और चन्दीगढ़ आने वाली परवाज़ों को जयपुर की तरफ़ मोड़ दिया गया है।
क्लासेस आनलाईन, तामारीती कामों पर रोक
कमीशन फ़ार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने दिल्ली-एनसीआर में मुसलसल बढ़ती आलूदगी के पेश-ए-नज़र ग्रेड रेस्पांस एक्शन के तीसरे मरहले को नाफ़िज़ करने का फ़ैसला किया है। दिल्ली की वज़ीर-ए-आला आतिशी ने कहा है कि बढ़ती आलूदगी की वजह से अगली हिदायात तक दिल्ली के तमाम प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलाई जाएँगी। सूरत-ए-हाल को देखते हुए दिल्ली में जूनीयर तलबा के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ तामीरात और मिस्मारी के कामों पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
वाज़िह रहे कि आलूदगी की वजह से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को सेहत से मुताल्लिक़ कई मसाइल का सामना है। इन दिनों लोग मुसलसल खांसी और नज़ला ज़ुकाम में मुबतला हैं। जुमेरात की शाम तक 4 बजे दिल्ली में हवा के मेयार का इंडैक्स (एक्यूआई) 424 था जो बुध की शाम 4 बजे के मुकाबले ज्यादा था। दिल्ली और गुरु ग्राम, फरीदाबाद, ग़ाज़ी आबाद और गौतमबुद्ध नगर के जिलों में पेट्रोल और डीज़ल पर चलने वाले फोर व्हीलर पर भी पाबंदी होगी। बाहर से आने वाले भारी वाहनों पर भी दिल्ली में दाखिले पर पाबंदी लगा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ