नबूवत का दावा करने वाला मलऊन गिरफ़्तार

रबि उल आखिर 1446 हिजरी 

 फरमाने रसूल ﷺ 

वो नौजवान, जिसकी जवानी अल्लाह की इबादत और फरमाबरदारी में गुज़री, अल्लाह ताअला उसे कयामत के दिन अपने अर्श का ठंडा साया नसीब फरमाएगा।

- बुख़ारी शरीफ 

-----------------------

bakhtawar adab, nai tahreek

✅ इस्तांबूल : आईएनएस, इंडिया 

तुरकिया में नबूवत का दावा करने वाले तुर्क शहरी मुस्तफ़ा शाबूक को उसके पैरोकारों समेत गिरफ़्तार कर लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक़ तुरकिया के सूबे कीना किले में 'अलमहदी अलमंतज़र का दावा करने वाले मुस्तफ़ा शाबूक ने साल 2023 में तुर्की में आने वाले ज़लज़ले के बाद मुतास्सिरीन के लिए रिहायश के इंतिज़ामात शुरू किए थे जिसके बाद उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक मज़हबी ग्रुप क़ायम कर लिया। 

    बाद में सोशल मीडीया पर अपने अक़ाइद-ओ-नज़रियात पेश करते हुए उसने मज़हबी निशानियां मौसूल होने का झूटा दावा पेश किया। रिपोर्ट में तुर्की की दीगर वेबसाइट्स का हवाला देते हुए बताया गया है कि मलऊन मुस्तफ़ा शाबूक ने दावा किया था कि उसे ख़ाब में 'अलाद के ताबूत के मुक़ाम से मुताल्लिक़ बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक़ मुस्तफ़ा शाबूक ने अपने झूटे दावे के ज़रीये अपने पैरोकारों की तादाद बढ़ाई, उन्हें अपनी जायदादें फ़रोख़त करने के साथ साथ कर्जे़ लेने के लिए भी आमादा किया। 2023 से मुस्तफ़ा शाबूक को सोशल मीडीया पर तनाज़ा का सामना भी करना पड़ा जिसके बाद उसे 15 पैरोकारों समेत गुज़शता हफ़्ते गिरफ़्तार किया गया है साथ ही शाबूक और उसके पैरोकारों से रक़म और असलाह भी बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ