जमादी उल ऊला 1446 हिजरी
﷽
फरमाने रसूल ﷺ
दरूद तुम्हारे सब गमो के लिए काफी होगा और इससे तुम्हारे गुनाह बख्श दिए जाएंगे।
- तिर्मिज़ी
---------------------------------
✅ नाएडा : आईएनएस, इंडिया
दिल्ली और एनसीआर के इलाक़ों में हवा काफ़ी ज़हरीली हो गई है। सूरत-ए-हाल ये हो गई है कि लोगों को सांस लेने में दुशवारी का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि ये पहली बार नहीं है, इस तरह का वाक़िया हर साल दीवाली के मौक़ा पर और फ़सल की कटाई के वक़्त होता है। इसके असरात से दिल्ली से मुल्हिक़ (लगे हुए) नोएडा और ग़ाज़ी आबाद में भी आलूदगी (प्रदूषण) ने लोगों की हालत दगरगों कर दी है।
दिल्ली की खराब हवा के लिए यूपी हुकूमत ने कहा है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ है। हाल ही में नोएडा और ग़ाज़ी आबाद में एयर इंडैक्स 300 को पार कर गया था। अब यूपी में बढ़ती फ़िज़ाई आलूदगी के बारे में एक सरकारी अफ़्सर ने कहा कि ये ज़हरीला धुआँ पाकिस्तान से आ रहा है। यूपी हुकूमत के फ़िज़ाई आलूदगी मॉनीटर अफ़्सर ने पाकिस्तान को हवा की ख़राब हालत का ज़िम्मेदार ठहराया है।
उतर प्रदेश आलूदगी कंट्रोल बोर्ड के अफसर ने कहा कि नोएडा, ग़ाज़ी आबाद और ग्रेटर नोईडा में एक ही दिन आलूदगी 300 से तजावुज़ कर गई है। इसका बुनियादी ज़िम्मेदार पाकिस्तान है। उनके मुताबिक़ पाकिस्तान में पराली जलाने के वाक़ियात में इज़ाफ़ा हुआ है जिसकी वजह से पाकिस्तान से यहां धुआँ आ रहा है। यूपी हुकूमत के इल्ज़ामात के बारे में बात करें तो बता दें कि नोएडा, ग़ाज़ी आबाद में क्वालिटी इंडैक्स 300 से ज़्यादा है, जबकि पाकिस्तान के लाहौर में एक्यूआई लेवल गुजिश्ता पीर को 700 से ज़्यादा था जो कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईज़ेशन की गाईड लाईन्ज़ से तक़रीबन 65 गुना ज़्यादा है।
पाकिस्तान की फ़िज़ाई आलूदगी की सबसे बड़ी वजह पराली को कहा जाता है। इसके अलावा लाहौर शहर और इसके गिर्द-ओ-नवाह में 45 लाख के क़रीब मोटर साईकलें और 13 लाख के क़रीब कारें चल रही हैं जिसकी वजह से भी आलूदगी बढ़ रही है।
0 टिप्पणियाँ