संभल शाही जामा मस्जिद के सामने मंदिर होने का दावा, कश्यप बिरादरी ने पूजा की मांगी इजाज़त

रज्जब उल मुरज्जब, 1446 हिजरी 


फरमाने रसूल ﷺ

कयामत के दिन मोमिन के मीज़ान में अखलाक-ए-हसना (अच्छे अखलाक) से भारी कोई चीज़ नहीं होगी, और अल्लाह ताअला बेहया और बद ज़बान से नफरत करता है।

- जमाह तिर्मिज़ी 


संभल शाही जामा मस्जिद के सामने मंदिर होने का दावा, कश्यप बिरादरी ने पूजा की मांगी इजाज़त

✅ संभल : आईएनएस, इंडिया 

संभल में जामा मस्जिद के सामने बनाई गई पुलिस चौकी से मुत्तसिल (लगी हुई) ज़मीन कई सालों से ख़ाली पड़ी है। अब कश्यप बिरादरी इस ज़मीन पर अपना दावा कर रही है। बिरादरी के लोग संभल पहुंच चुके हैं। इस सिलसिले में कश्यप समाज ने एएसपी शिरीष चन्द्र को एक मेमोरेंडम भी पेश किया है। 
    कश्यप समाज ने दावा किया है कि कुछ अरसा कब्ल ख़ाली जगह पर एक मंदिर था। ये भी कहा जाता है कि यहां एक दरख़्त था, जिसे किसी और बिरादरी के लोगों ने काट दिया। ऐसे में बिरादरी ने ख़ाली ज़मीन पर पूजा की रस्म शुरू करने का मुतालिबा किया है। इस दौरान एएसपी का कहना है कि बिरादरी की मांग पर दावे की हक़ीक़त को जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 



ख़्याल रहे कि संभल तशद्दुद के बाद जामा मस्जिद के बिलकुल सामने पुलिस चौकी भी बनाई जा रही है। जिस जगह पोस्ट बनाई जा रही है, उसके बिलकुल साथ ही एक ख़ाली मैदान है। अब इसी मैदान को लेकर कश्यप समाज ने दावा शुरू कर दिया है। याद रहे कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान तशद्दुद फूट पड़ा था। अब इसी मस्जिद के सामने ख़ाली ग्रांऊड में एक नई पुलिस चौकी तामीर की जा रही है। ज़िलई इंतिज़ामीया ने इसके लिए जगह का ताय्युन भी कर रखा है। पुलिस चौकी की तामीर के लिए खुदाई का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस पुलिस चौकी का नाम सत्या व्रत पुलिस चौकी होगा। 

ये भी पढ़ें :

माना जा रहा है कि सतयुग में संभल का नाम सत्य व्रत नगर था, इसलिए पुलिस चौकी का नाम सँभल के अफ़सानवी नाम पर रखा गया है। इस वक़्त आस-पास पुलिस की भारी नफ़री तायिनात है। आरएएफ़ का एक दस्ता भी तायिनात किया गया है ताकि अमन-ओ-अमान बरक़रार रहे। 
आपको बता दें कि संभल तशद्दुद मुआमले में अब तक 47 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और 91 लोगों की शिनाख़्त हो चुकी है। तशद्दुद में 5 अफ़राद की जान गई थी। एएसपी शिरीष चंद्रा ने बताया कि गुजिश्ता मंगल को गिरफ़्तार किए गए अफ़राद की शिनाख़्त शुऐब, सजाव उद्दीन, राहत, मुहम्मद आज़म, अज़हर उद्दीन, जावेद और मुस्तफ़ा के तौर पर हुई है। इस वाक़िया में मुलव्वस दीगर मुल्ज़िमान की तलाश जारी है। इसके लिए कई टीमें तशकील दी गई हैं। तशद्दुद के सिलसिले में 11 एफ़आईआर दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़ें :

वक्फ की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी, उवैसी ने सीएम योगी को बनाया निशाना

नई दिल्ली : यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की हर तरफ़ चर्चा हो रही है। मुआमले को लेकर वबाल भी मचा हुआ है। ताज़ा-तरीन पेशरफ़त में ऑल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अलमुस्लिमीन के सरबराह असद उद्दीन उवैसी ने मंगल 31 दिसंबर को वज़ीर-ए-आज़म नरेंद्र मोदी और वज़ीर-ए-आला योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए कहा कि जिस जगह पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वो वक़्फ़ की है। 

ये भी पढ़ें :

सोशल मीडिया पर सबूत पेश करते हुए उन्होंने लिखा, 'सँभल की जामा मस्जिद के क़रीब जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वो वक़्फ़ की ज़मीन है। जैसा कि रिकार्ड में दर्ज है। उन्होंने आगे कहा कि क़दीम (पुरानी) यादगारों के क़ानून के तहत महफ़ूज़ यादगारों के क़रीब तामीराती काम ममनू है। नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ सँभल में ख़तरनाक माहौल पैदा करने के ज़िम्मेदार हैं। अराज़ी के काग़ज़ात की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने मज़ीद कहा कि ये उस ज़मीन का वक़्फ़ नामा है, जिस पर पुलिस चौकी बनाई जा रही है। 

ये भी पढ़ें :

दिल्ली : सराय काले खां चौक अब बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा
    उतर प्रदेश हुकूमत को क़ानून का कोई एहतिराम नहीं है। इससे क़बल सनीचर 28 दिसंबर को सँभल में जामा मस्जिद के सामने वाली ज़मीन पर पुलिस चौकी की तामीर के लिए भूमी पूजन की गई थी। सँभल के एएसपी शिरीष चन्द्र ने बताया कि सिक्योरिटी इंतिज़ामात को मद्द-ए-नज़र रखते हुए पुलिस चौकी बनाई जा रही है। एएसपी ने कहा कि पुलिस अहलकारों के लिए भी क़रीब ही रिहायशी इंतिज़ामात किए जाएंगे। 

एफ़आईआर दर्ज

    संभल पुलिस ने फ़र्ज़ी वक़्फ़ दस्तावेज़ात के मुआमले में एफ़आईआर दर्ज की है। संभल में ये दावा किया गया था कि जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी की ज़मीन पर वक़्फ़ इमलाक है, संभल इंतिज़ामीया ने मुआमले की जांच तीन रुकनी टीम से कराई थी जिसके बाद उसे जाली क़रार दिया गया। अब इंतिज़ामीया की शिकायत के बाद संभल पुलिस ने नामालूम अफ़राद के ख़िलाफ़ मुक़द्दमा दर्ज किया है। 
    ये भी दावा किया गया है कि 3 दिन कब्ल असद उद्दीन उवैसी की जानिब से एक्स पर पोस्ट किए गए दस्तावेज़ात भी जाली हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ