रबि उल आखिर 1446 हिजरी
फरमाने रसूल ﷺ
दरूद तुम्हारे सब गमो के लिए काफी होगा और इससे तुम्हारे गुनाह बख्श दिए जाएंगे।
तिर्मिज़ी
मआशरे की बहबूद के लिए काम करने वाली तंजीमों को एजाज ऐ नवाजा जाएगा संदल चादर में डीजे साउंड पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी
✅ नई तहरीक : लुतरा शरीफ
शहंशाह-ए-छत्तीसगढ़, हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह, रहमतुल्लाह अलैह, लुतरा शरीफ का सालाना उर्सपाक 20 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। वक्फ बोर्ड की जानिब से तशकील दी गई इंतेजामिया कमेटी 6 रोजा सालाना उर्स की तैयारियों में जुट गई है। इस सिलसिले में गुजिश्ता दिनों प्रेस क्लब, रायपुर में प्रेस कान्फ्रेंस मुनाकिद की गई।
सहाफियों से खिताब करते हुए कमेटी के सदर इरशाद अली ने बताया कि उर्स का इख्तेताम 25 अक्टूबर को होगा। इस दौरान मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद किए जाएंगे। इस साल उर्सपाक के दौरान कमेटी का पूरा जोर बच्चों को आला ताअलीम के तंई रागिब करने पर रहेगा।
सहाफियों से खिताब करते हुए कमेटी के सदर इरशाद अली ने बताया कि उर्स का इख्तेताम 25 अक्टूबर को होगा। इस दौरान मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद किए जाएंगे। इस साल उर्सपाक के दौरान कमेटी का पूरा जोर बच्चों को आला ताअलीम के तंई रागिब करने पर रहेगा।
मटका पार्टी के साथ होगी परचम कुशाई
सदर अली ने बताया कि सालाना उर्स का आगाज़ 20 अक्टूबर की सुबह 11 बजे परचम कुशाई से होगा। इस दौरान कामठी (नागपुर) के पप्पू नौशाही, अपनी मटका पार्टी के साथ नातिया कलाम पेश करेंगे। दोपहर 3 बजे दरगाह से शाही संदल निकाला जाएगा जो दादी अम्मा की दरगाह, खम्हारिया में पेश किया जाएगा। रात 9 बजे नात मनकबत और तकरीरी प्रोग्राम होगा। कारी, अल्हाज हसन अशरफी व हाफिज मोहम्मद इजरायल, मुदर्रिश दारुल उलूम फैजाने इंसान अली शाह कलामे पाक की तिलावत करेंगे।
21 अक्टूबर
दोपहर 12:40 बजे मजार-ए-पाक को गुस्ल दिया जाएगा जिसके बाद सलात-ओ-सलाम का नजराना पेश किया और अकीदतमंदों को शीरीनी तकसीम की जाएगी। उसी दौरान शिजरा ख्वानी होगी। दोपहर 3 बजे पुराने दरबार में संदल, चादर व महफिले समा के साथ ही दरबारी कव्वाल यासीन शोला व उनके साथी सूफियाना कलाम पेश करेंगे। रात 9 बजे मुनाकिद तकरीरी जलसा में किछौछा शरीफ (उप्र) के मजहबी रहनुमा सैय्यद राशिद, मक्की मियां व कटिहार (बिहार) के मुफ्ती मोइनुद्दीन चतुर्वेदी कौम से खिताब करेंगे।
22 अक्टूबर
रात 9 बजे रेडियो, ऑडियो एवं टीवी सिंगर (दिल्ली) के कव्वाल चांद अफजाल कादरी, अपने कलाम पेश करेंगे। इससे पहले आल छत्तीसगढ़ मुस्लिम तंजीमों का इस्तकबाल किया जाएगा।
23 अक्टूबर
रात नौ बजे आल इंडिया नातियां मुशायरा प्रोग्राम मुनाकिद होगा जिसकी सदारत फरजंदे गौसे आजम, शहजादे शिमना, हजरत अल्लामा मौलाना सैयद राशिद मक्की मियां, क़िब्ला किछौछा शरीफ करेंगे। कफिल अंबर के जेरे नकाबत शायरे इस्लाम जैनुल आबदीन कानपुरी, मंजर कलकत्तवी, गुलाम नूर-ए-मुजस्सम उन्नावी और अहमदुल फ़त्ताह फैजाबादी नातिया कलाम पेश करेंगे।
24 अक्टूबर
रात 9 बजे लुतरा शरीफ के दरबारी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। इसके अलावा हिंदुस्तान के मशहूर रेडियो, ऑडियो व टीवी सिंगर, बिजनौर (यूपी) व रईस अनीस साबरी के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा।
25 अक्टूबर
➧ जामा मस्जिद, सेक्टर-6 के इमाम-ओ-खतीब मौलाना हैदर नहीं रहे, 45 साल तक दी अपनी खिदमत
बाद नमाज-ए-फजर कुरान ख्वानी, 11 बजे रंग की महफिल व कुल की फातिहा होगी। जिसके बाद हजरत अल्लामा, मौलाना सैय्यद राशिद मक्की मियां किछौछा शरीफ मुल्क व रियासत में अम्नो-अमां, खुशहाली, भाईचारगी और तरक्की के लिए खुसूसी दुआ करेंगे। उर्स के दौरान सभी 24 घंटे दरबारी शाही लंगर के साथ हर रोज सुबह चाय व नाश्ते का माकूल इंतेजाम रहेगा।
कमेटी के नायब सदर मोहम्मद सिराज ने बताया कि कमेटी की जानिब से इस बार रियासत के तकरीबन सभी जिलों से बाबा सरकार के चाहने वालों को जोड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि दरगाह कैंपस में मुतवातिर तामीराती व तरक्कीयाती काम किए जा रहे हैं। साथ ही एजुकेशन सिस्टम को फरोग दिया जा रहा है। दरगाह कैंपस में वाके मदरसे में बच्चों को मुफ्त खाना और रहने की सहूलत के साथ जदीद ताअलीम दी जा रही है। इसके लिए उर्स के दौरान दरगाह कैंपस में कलम का लंगर लगाया जाएगा जिसके तहत "एक रोटी कम खाओ, बच्चों को खूब पढ़ाओ" का नारा देकर बच्चों और उनके अहले खाना को अवेयर करते हुए उन्हें कलम और कॉपी तकसीम की जाएगी। इस मौके पर मजहबी, समाजी और ताअलीमी शोबे के अलावा दीगर पैगामरसा प्रोग्राम शामिल किए गए हैं। मआशरे की बहबूद के लिए बेहतर काम करने वाली तंजीमों के अलावा लुतरा शरीफ के आसपास के गांव के समाज खुसूसी लोगों को एजाज से नवाजा जाएगा।
सेक्रेटरी रियाज अशरफी ने बताया कि इस बार इंतेजामिया और हाईकोर्ट की हिदायत को ध्यान में रखते हुए संदल चादर कमेटियों को किसी भी किस्म के साउंड सिस्टम पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने का फैसला लिया गया है।
सरपरस्त एडवोकेट सैय्यद फैसल रिजवी (रायपुर), हाजी रंगराज समेत दीगर अहलकारों की हिदायत पर सालाना उर्स को कामयाब बनाने के लिए इंतेजामिया कमेटी, दरगाह लुतरा शरीफ के नायब सेक्रेटरी हाजी गुलाम रसूल साबरी, खजांची रोशन खान, लंगर इंचार्ज मोहम्मद कुद्दूस, मेंबर मोहम्मद जुबेर, महबूब खान, हाजी करीम बेग, रहीम खान, फिरोज खान, अराकीन हाजी गुलाम रसूल, इदरीस लोया, इरफान सुल्तान समेत तमाम खिदमतगार तैयारी में जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ