रोज़े की हालत में 279 टन वज़नी ट्रेन खींचने का नया आलमी रिकार्ड (अजब-गजब)

शव्वाल, 1446 हिजरी


   फरमाने रसूल ﷺ   

बेशक अल्लाह ताअला रोज़े कयामत फरमाएगा, मेरी अज़मत व ताज़ीम की खातिर बाहमी (आपस में) मोहब्बत करने वाले कहाँ है? मैं आज उनको अपने साए में जगह दूंगा, उस दिन मेरे साए के सिवा कोई साया नहीं होगा।
- मिश्कवात, मुस्लिम

रोज़े की हालत में 279 टन वज़नी ट्रेन खींचने का नया आलमी रिकार्ड (अजब-गजब)
                                                                                                                             Image google

क़ाहिरा : मिस्त्र के एक एथलीट अशरफ कबूंगा ने रमज़ान उल मुबारक में रोज़े की हालत में 279 टन वज़नी ट्रेन खींच कर अपने नाम नया आलमी रिकार्ड कर लिया। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक़ क़ाहिरा के मर्कज़ी रेलवे स्टेशन रामसेसे में सैकड़ों तमाशाइयों और गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम की मौजूदगी में कबूंगा ने एक इंजन और कई बोगियों पर मुश्तमिल ट्रेन को 10 मीटर तक खींचकर अपना ही बनाया रिकार्ड तोड़ दिया। 

 Read More : 

    इससे पहले उन्होंने 221 टन वज़नी ट्रेन खींच कर आलमी रिकार्ड बनाया था। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले दिन उन्होंने रोज़े की हालत में 2 टन वज़नी कार्ट 107 मीटर तक सिर्फ 37 सेकंड में खींचा था। उसके बाद उन्होंने एक टन वज़नी कार्ट 100 मीटर तक खींचकर 60 सेकंड की हद को तोड़ा। गौरतलब है कि कबूंगा फ़्री स्टाइल रेसलिंग में भी अपना लोहा मनवा चुके हैं। 
    279 टन वज़नी ट्रेन खींच कर आलमी रिकार्ड बनाने वाले काबूंगा ने कहा कि वो ये साबित करना चाहते थे कि रमज़ान में रोज़ा रखकर भी अपनी जिस्मानी और ज़हनी ताक़त का बेहतरीन इस्तिमाल किया जा सकता है। 

फ़िलपाइन में मच्छर मारो इनआम पाओ

मुर्दा या ज़िंदा मच्छर और उनका लार्वा लाने पर दिया जाएगा इनआम

फ़िलपाइन में मच्छर मारो इनआम पाओ
मनीला : फ़िलपाइन के एक ग़नजान आबाद शहरी इलाक़े में हुक्काम ने डेंगू के बढ़ते माआमले को देखते हुए अनोखी कोशिश शुरू की है। मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस इलाक़े में हुक्काम ने डेंगू के फैलाव को रोकने की कोशिश के तौर पर मच्छरों को मारने पर नक़द इनाम की पेशकश की है। 

  Read More : 
   

    मनीला के एडीशन हिल्ज के इलाक़े में 5 मच्छर लाने पर एक पेसू (2 अमरीकी सेंट) इनाम देने का ऐलान किया गया है। ये पेशकश एक माह तक जारी रहेगी। इस दौरान मुर्दा या ज़िंदा मच्छरों और उनके लार्वा लाने पर इनआम दिया जाएगा। इस पेशकश के बाद अब तक 21 अफ़राद 700 मच्छर और लार्वा लाकर इनाम हासिल कर चुके हैं। ये प्रोग्राम इलाक़े में डेंगू के सबब 2 तलबा की मौत के बाद शुरू किया गया है। मुक़ामी हुक्काम ने इस इक़दाम से मुताल्लिक़ कहा है कि ये मुक़ामी आबादी की सेहत के तहफ़्फ़ुज़ के लिए ज़रूरी है।

दुनिया की अनोखी भेड़ अगवा, ढूंढ कर लाने वाले को दिया जाएगा 50 हज़ार पाउंड का इनाम

दुबई : एक भेड़ अगवा कर ली गई है। भेड़ के मालिक ने इस भेड़ को ढूंढकर लाने वाले के लिए 50 हज़ार पाउंड (60 हज़ार से ज़ाइद अमरीकी डॉलर) इनआम देने का ऐलान किया है। मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक़ भेड़ को जुनूबी अफ़्रीक़ा के एक आर्ट स्टूडियो से अग़वा किया गया है। 

   Read More :   

इंतेकाल कर गईं दुनिया की सबसे बुजुर्ग खातून, अब ब्राजील की खातून को ये एजाज

    भेड़ की मालकिन ने भेड़ को मुंह में ब्रश दबाकर मुसव्विरी (चित्रकारी) करना सिखाया था, उसकी एक पेंटिंग तक़रीबन साढे़ 3 हज़ार पांड तक में बेची जाती है। मुमकिन है कि भेड़ को उसकी पेंटिंग करने की मुनफ़रद (अलग) सलाहीयत के सबब अग़वा किया गया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ